हैदराबाद: रूबी ढल्ला कनाडा में होने वाले प्रधानमंत्री चुनाव के चलते चर्चा में हैं. जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद से कनाडा में 45वें प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए देश में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में भारतीय मूल की पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस रूबी ढल्ला का नाम भी जोरों-शोरों से सुर्खियां बटो रहा है. रूबी कनाडा की 'लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा' की नेता हैं और पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो संग काम कर चुकी हैं. रूबी ढल्ला कनाडा की राजनीति में बीते 20 साल से एक्टिव हैं. रूबी ढल्ला कौन हैं और हनी सिंह से उनका क्या कनेक्शन है और किस बॉलीवुड फिल्म में उन्होंने काम किया है आइए जानते हैं.
रूबी ढल्ला का राजनीतिक करियर
रूबी ढल्ला ने साल 2004 में कनाडा की राजनिती में एंट्री ली थी और वग इसी साल हाउस ऑफ कॉमन्स की सदस्य चुनी गई थीं. वह कनाडा की तीन बार सांसद हैं. ऐसे में रूबी ने कनाडा में पीएम चुनाव के अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. रूबी ढल्ला कनाडा की पीएम बनते ही इतिहास रच देंगी, क्योंकि ऐसा करने वाली वह कनाडा की पहली अश्वेत महिला होंगी. रूबी ढल्ला कनाडा में खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम, हाउसिंग कॉस्ट, क्राइम और पड़ोसी मुल्क अमेरिका की टैरिफ पर धमकियों के खिलाफ आजाव उठाती आई हैं.
कौन हैं रूबी ढल्ला ?
50 साल की रुबी ढल्ला कभी ग्लैमरस मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. रूबी साल 1993 में मिस इंडिया कनाडा ब्यूटी पेंजेट फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं. रूबी ने बॉलीवुड फिल्म क्यों और किसलिए? (2003) में बतौर एक्ट्रेस काम किया था. फिल्म में रूबी ने एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखी थीं. रूबी के साथ-साथ फिल्म में चिको सहरा और जेसन क्रुट भी अहम रोल में थे. रूबी अब पूरी तरह से राजनीति और बिजनेस में एक्टिव हैं. रुबी डॉक्टर, और बिजनेसवुमेन भी हैं. रूबी पंजाब के एक प्रवासी परिवार से हैं.
हनी सिंह से कनेक्शन
बता दें, साल 2013 में चैरिटी 'ड्रीम्स फॉर यू' के लॉन्च पर डॉक्टर रूबी ढल्ला और हनी सिंह को ही एक स्टेज पर देखा गया था. यह चैरिटी उनके लिए थी, जो फ्रॉड मैरिज का शिकार हुए थे. वहीं, रूबी ढल्ला साल 2024 में दिवाली सेलिब्रेशन में हनी सिंह के साथ नजर आई थीं. हनी ने रूबी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.