समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अब मुखिया को मौत के घाट उतार दिया गया है. हथियारबंद अपराधियों ने बनवीरा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष नारायण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जंदाहा हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मुखिया की गोली मारकर हत्या: जानकारी के अनुसार बनवीरा पंचायत के रहने वाले एक एक बीमार युवक की मौत हो गई थी. जिसका दाह संस्कार डिहिया पुल के पास किया जा रहा था. वहीं पर बनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा भी सैकड़ों लोगों के साथ मौजूद थे. अचानक दो लोगों में बहस हो रही थी. जिसका बीच-बचाव करने स्थानीय बनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा मौके पर गए. उसी दौरान आपस में झगड़ रहे एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी, जो बनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा को लग गई.
मुखिया समर्थकों ने काटा बवाल: गोली लगते ही नारायण शर्मा जमीन पर गिर पड़े. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नारायण शर्मा को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, उनकी मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. शव को लेकर अपने घर चले गए और हलई थाना क्षेत्र के पास जनदहा-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर आगजनी की और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. सड़क जाम के बाद गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.
मौके पर पुलिस बल मौजूद: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. आक्रोशित लोग समस्तीपुर एसपी को जाम स्थल पर बुलाने और हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर अड़े हुए हैं. हलई थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं. पटोरी डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेधावी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.
#समस्तीपुर जिला में दिनांक-20.09.2024 की रात्री समय करीब 09 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा को अपराधकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या करने की बात प्रकाश में आई है। इस संबंध में संलिप्त अपराधकर्मीयों की गिरफ्तारी हेतु… pic.twitter.com/ZlIWXDV96O
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) September 21, 2024
"मुखिया की हत्या की सूचना मिली है. मौके पर कई थाने की पुलिस बल को भेजा गया है. स्थिति नियंत्रण में है. गोली मारने वाले अपराधियों के ठिकाने पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, जाम करने वाले लोगों से जल्द वार्ता कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है."- बीरेंद्र कुमार मेधावी, डीएसपी, पटोरी
ये भी पढ़ें: