ETV Bharat / state

चौकीदार का सिर फोड़कर पुलिस कस्टडी से दो अपराधी फरार, दोनों को बिहार एसटीएफ ने दबोचा था

Muzaffarpur Police : मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बिहार एसटीएफ टीम ने दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर साहेबगंज पुलिस को सौंपा था. बुधवार को दोनों अपराधियों ने चौकीदार का सिर फोड़कर थाने से फरार हो गया. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में अपराधी फरार
मुजफ्फरपुर में अपराधी फरार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 4:51 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में दो कुख्यात अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए. जिसकी फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, बिहार एसटीएफ की टीम ने दो कुख्यात अपराधियों को पकड़कर साहेबगंज पुलिस को सौंपा था. देर-रात कार्रवाई के बाद साहेबगंज थाने में बंद कर दिया गया, लेकिन बुधवार सुबह दोनों अपराधी थाने के चौकीदार का सिर फोड़कर फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर में दो अपराधी थाने से फरार: बताया जाता है कि दोनों अपराधी जिले के टॉप 10 सूची में शामिल थे. दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर साहेबगंज से बिहार एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया था. दोनों को साहेबगंज पुलिस के हवाले सौंप दिया गया था. बुधवार सुबह दोनों शौच के बहाने चौकीदार को बुलाया. दोनों जैसे ही बाहर आए, चौकीदार से भिड़ गए. चौकीदार विरोध करके शोर मचाने लगा, लेकिन दोनों चौकीदार का सिर फोड़ कर भाग निकले.

चौकीदार के साथ मारपीट: बताया जाता है कि इस घटना में चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके हाथ भी कट गये. जख्मी हालत में चौकीदार थाने परिसर में ही गिरकर बेहोश हो गया. थाने के अन्य पोलिकर्मियों की मदद से घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"दो अपराधियों को पकड़ा गया था. इसमें विवेक और विक्की शामिल थे. दोनों कुख्यात अपराधी है. दोनों शौच के बहाने चौकीदार को बुलाया था. चौकीदार पर हमला कर दोनों मौके से फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चौकीदार भी जख्मी हो गया है. उसका इलाज कराया जा रहा है." -कुमार चंदन, एसडीपीओ

पुलिस कर रही छापेमारी: वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए साहेबगंज थानेदार सिकंदर राय दोनो की तलाश में जुट गए हैं. अलग-अलग इलाके में छापेमारी की जा रही. सूचना पर एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार दलबल के साथ साहेबगंज थाने पहुंचे. बताया गया कि विवेक कुमार साहेबगंज थाना क्षेत्र के इशा छपरा का रहने वाला है. जबकि, विक्की साहेबगंज थाना क्षेत्र के मोरहर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के मुंह में मारी गोली, दुकान बंद कर लौट रहे थे घर

मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसकर किराना व्यवसायी से लूटे डेढ़ लाख, फायरिंग करते हुए सभी अपराधी फरार

Muzaffarpur Firing: लाइन होटल संचालक पर फायरिंग, आपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में दो कुख्यात अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए. जिसकी फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, बिहार एसटीएफ की टीम ने दो कुख्यात अपराधियों को पकड़कर साहेबगंज पुलिस को सौंपा था. देर-रात कार्रवाई के बाद साहेबगंज थाने में बंद कर दिया गया, लेकिन बुधवार सुबह दोनों अपराधी थाने के चौकीदार का सिर फोड़कर फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर में दो अपराधी थाने से फरार: बताया जाता है कि दोनों अपराधी जिले के टॉप 10 सूची में शामिल थे. दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर साहेबगंज से बिहार एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया था. दोनों को साहेबगंज पुलिस के हवाले सौंप दिया गया था. बुधवार सुबह दोनों शौच के बहाने चौकीदार को बुलाया. दोनों जैसे ही बाहर आए, चौकीदार से भिड़ गए. चौकीदार विरोध करके शोर मचाने लगा, लेकिन दोनों चौकीदार का सिर फोड़ कर भाग निकले.

चौकीदार के साथ मारपीट: बताया जाता है कि इस घटना में चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके हाथ भी कट गये. जख्मी हालत में चौकीदार थाने परिसर में ही गिरकर बेहोश हो गया. थाने के अन्य पोलिकर्मियों की मदद से घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"दो अपराधियों को पकड़ा गया था. इसमें विवेक और विक्की शामिल थे. दोनों कुख्यात अपराधी है. दोनों शौच के बहाने चौकीदार को बुलाया था. चौकीदार पर हमला कर दोनों मौके से फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चौकीदार भी जख्मी हो गया है. उसका इलाज कराया जा रहा है." -कुमार चंदन, एसडीपीओ

पुलिस कर रही छापेमारी: वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए साहेबगंज थानेदार सिकंदर राय दोनो की तलाश में जुट गए हैं. अलग-अलग इलाके में छापेमारी की जा रही. सूचना पर एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार दलबल के साथ साहेबगंज थाने पहुंचे. बताया गया कि विवेक कुमार साहेबगंज थाना क्षेत्र के इशा छपरा का रहने वाला है. जबकि, विक्की साहेबगंज थाना क्षेत्र के मोरहर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के मुंह में मारी गोली, दुकान बंद कर लौट रहे थे घर

मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसकर किराना व्यवसायी से लूटे डेढ़ लाख, फायरिंग करते हुए सभी अपराधी फरार

Muzaffarpur Firing: लाइन होटल संचालक पर फायरिंग, आपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम

Last Updated : Feb 28, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.