अलवर: जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव बाहाला में बारिश के कारण अचानक से 15 से 20 सभी मकान में 3 सेंटीमीटर चौडी दरारें आ गई. इन दरारों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी तो रामगढ़ एसडीएम नीतू करोल ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज कर जांच करवाई. टीम ने रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार उमेश चंद शर्मा को सौंप दी है.
ग्रामीण रामावतार जाटव, लक्ष्मण सिंह, रामस्वरूप, रामप्रसाद और जगमोहन ने बताया कि दो दिन पहले बारिश के कारण अचानक से सभी के मकान में दरार आ गई. यह दरार करीब तीन सेंटीमीटर चौड़ी थी. इस कारण ग्रामीणों में भय माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि बाहाला गांव आबादी क्षेत्र के अंदर है, लेकिन गांव में ही 20 से 25 मकान टीले पर बने हुए हैं. अचानक से टीला खिसकने के कारण मकान में दरारें आई हैं.
तहसीलदार उमेश चंद शर्मा ने बताया कि बाहाला गांव में टीले पर बने 15 से 20 मकान में अचानक से दरार आने की सूचना मिली थी. इस पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई और मकान में आई दरार का मुआयना करवाया गया. मकानों में दरार आने से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. सरकार द्वारा जो भी मुआवजा दिया जाएगा. उसके लिए उनके फार्म भरवा दिए गए हैं.