जयपुर: प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. काउंटिंग के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. अब इसके लिए सात केंद्रों पर 98 टेबल्स पर 141 राउंड में वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझान में भाजपा बढ़त बनाए हुए है. इन रुझानों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खुशी जाहिर की है. राठौड़ में कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन आप ये मान कर चलिए कि भाजपा सभी सीट जीत रही है, कहीं कोई संदेह नहीं.
राठौड़ ने कहा कि यह पूरी टीम का संघर्ष है. हर एक कार्यकर्ता ने लगातार मेहनत की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर बूथ स्तर तक सब एकजुट होकर उपचुनाव लड़े हैं. भाजपा में सामूहिक निर्णय के साथ सामूहिक रूप से काम भी होता है. अभी रुझान है, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन सभी सातों सीटों पर हम जीत रहे हैं. इसमें किस तरह का कोई संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल कर कहा कि हमें दूसरों से कोई लेना-देना नहीं. कांग्रेस अपना घर संभालें, हम अपना घर संभाल रहे हैं. हम एकजुट थे, यही हमारी ताकत थी और उसके साथ हम चुनाव मैदान में मजबूती से खड़े हुए हैं.
पढ़ें: राजस्थान की सातों सीटों पर मतगणना जारी, यहां देखें किस सीट पर कौन चल रहा आगे
कांग्रेस में कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में नहीं गए, इस सवाल पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही मतलबी संगठन रहा है. वहां मतलब के साथ लोग जुड़ते हैं. सामूहिक निर्णय वहां नहीं होता, इसलिए पार्टी बिखर रही है. इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया . भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और विधि विभाग की टीम कंट्रोल रूम में लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.