जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में ट्रेन से कटकर एक कांग्रेस नेता की जान चली गई है. यह घटना गया-पटना रेल खंड के मखदुमपुर स्टेशन पर हुई है. काकू थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी कांग्रेस नेता रामचंद्र प्रसाद सोनी ट्रेन पर चढ़ने के लिए मखदुमपुर स्टेशन पर खड़े थे. उसी दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी. पटरी के पास खड़े कांग्रेस नेता गुजर रही उस ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
कांग्रेस नेता रामचंद्र प्रसाद सोनी की मौत: कांग्रेस नेता रामचंद्र प्रसाद सोनी की ट्रेन के चपेट में आने के बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने घटना की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपेन कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं शव की पहचान कर पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. बता दें की घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
काको प्रखंड के थे कांग्रेस अध्यक्ष: वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि रामचंद्र प्रसाद सोनी काको प्रखंड के कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष थे. वे अपने परिजन के यहां जा रहे थे, तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उनके मौत से पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है.
"रामचंद्र प्रसाद सोनी काफी कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति थे. वो पार्टी में निष्ठा पूर्वक कम कर रहे थे. उनकी मौत से पार्टी को गहरा धक्का लगा है."-गोपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष, जहानाबाद
पढ़ें-SSB जवान की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, 3 दिन बाद होनी थी शादी