ETV Bharat / state

फोलिक एसिड की दवा खाने के बाद बिगड़ी 4 छात्राओं की तबीयत, सभी गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती

Students Deteriorated In Gopalganj: गोपालगंज में अचानक चार छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक फोलिड एसिड की दवा के सेवन करने के बाद इन बच्चियों ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की थी. जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोपालगंज में छात्राओं की तबीयत खराब
गोपालगंज में छात्राओं की तबीयत खराब
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 7:34 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फोलिक एसिड का सेवन करने के बाद 4 छात्राएं बीमार पड़ गईं. आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर की देखरेख में सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है. मामला कुचायकोट प्रखंड के बेलवनवा गांव स्थिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है.

बताया जाता है कि सरकार की ओर से विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को फोलिक एसिड की दवा दिए जाने की योजना चल रही है. इस दौरान कुचायकोट प्रखंड के बेलवनवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार की शाम स्कूल के 430 छात्र-छात्राओं को फोलिक एसिड की दवा का सेवन कराया गया. उसके बाद चार छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. दवा खाने के कुछ देर बाद चार छात्राओं ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की.

सभी छात्राएं सदर अस्पताल में भर्ती: छात्राओं की शिकायत के बाद स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

"फोलिड एसिड की दवा कुछ बच्चो को खिलाया गया है. चार बच्चियों को चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनका इलाज चल रहा है. कुल चार सौ तीस छात्र-छात्राओं को खिलाया गया है. जिसमें चार बच्चियों की तबीयत खराब हो गई है."- विजय कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेलवनवा

क्या बोले सदर अस्पताल के डॉक्टर?: वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चार बच्चियां कुचायकोट के सीएचसी से रेफर होकर आई है. सभी बच्चियां स्टेबल हैं. पेट दर्द की शिकायत है. ये फियोडिक आयरन और फोलिड एसिड की दवा का सेवन की है. फिलहाल सभी बच्चियां ठीक हैं.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में इंटर की परीक्षा दे रही छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर बोले- 'थकान और तनाव का असर'

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फोलिक एसिड का सेवन करने के बाद 4 छात्राएं बीमार पड़ गईं. आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर की देखरेख में सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है. मामला कुचायकोट प्रखंड के बेलवनवा गांव स्थिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है.

बताया जाता है कि सरकार की ओर से विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को फोलिक एसिड की दवा दिए जाने की योजना चल रही है. इस दौरान कुचायकोट प्रखंड के बेलवनवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार की शाम स्कूल के 430 छात्र-छात्राओं को फोलिक एसिड की दवा का सेवन कराया गया. उसके बाद चार छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. दवा खाने के कुछ देर बाद चार छात्राओं ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की.

सभी छात्राएं सदर अस्पताल में भर्ती: छात्राओं की शिकायत के बाद स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

"फोलिड एसिड की दवा कुछ बच्चो को खिलाया गया है. चार बच्चियों को चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनका इलाज चल रहा है. कुल चार सौ तीस छात्र-छात्राओं को खिलाया गया है. जिसमें चार बच्चियों की तबीयत खराब हो गई है."- विजय कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेलवनवा

क्या बोले सदर अस्पताल के डॉक्टर?: वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चार बच्चियां कुचायकोट के सीएचसी से रेफर होकर आई है. सभी बच्चियां स्टेबल हैं. पेट दर्द की शिकायत है. ये फियोडिक आयरन और फोलिड एसिड की दवा का सेवन की है. फिलहाल सभी बच्चियां ठीक हैं.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में इंटर की परीक्षा दे रही छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर बोले- 'थकान और तनाव का असर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.