सुपौल: बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अनुमंडल कार्यालय में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर की लाश उसके घर से मिली है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
किराए के मकान में मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज मंगल बाजार रोड स्थित एक किराए के मकान में युवक का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान ड गमारा थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी सौगेंद्र यादव के इकलौते पुत्र 25 वर्षीय पप्पू कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया है.
काम के प्रेशर के कारण आत्महत्या: मृतक पप्पू कुमार के बहनोई अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि काम का प्रेशर रहने के कारण तंग आकर पप्पू ने खुदकुशी की है. पप्पू कुमार ने 3 वर्ष पूर्व विस्वान कंपनी में नेटवर्क एडमिन के पद पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में ज्वाइन किया था. जहां त्रिवेणीगंज में ही एक किराए के कमरे में रहता था. ऐसे में बुधवार को उसका शव मिलने से परिवार टूट गया है.
जांच में जुटी पुलिस: इधर, मौके पर मौजूद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. घटना की हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े- MP News: कंप्यूटर ऑपरेटर चला रहा था जनपद पंचायत, गांव के 40 जिंदा लोगों किया मृत घोषित, युवा सरपंच ने बताया साजिश