पटना: आज से भभुआ और मोहनिया में पेयजल आपूर्ति योजना की शुरुआत हो रही है. दुर्गावती जलशाय परियोजना से अभी तक सिंचाई का काम हो रहा था लेकिन अब पेयजल आपूर्ति की योजना भी शुरू हो रही है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावे बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ प्रभारी मंत्री नितिन नवीन और अलपसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और जन संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहेंगे. विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. सभी स्थानीय सांसद और विधायक को भी बुलाया गया है.
घर-घर शुद्ध जल पेयजल पहुंचाने की तैयारी: दुर्गावती नदी पर बना दुर्गावती जलाशय परियोजना अभी तक सिंचाई के लिए ही जाना जाता था लेकिन अब इस परियोजना से लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराने की तैयारी है. इस योजना के तहत दुर्गावती जलाशय परियोजना में स्टोर पानी को लिफ्ट कराकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जाएगा और वहां पर पानी को शुद्ध कर पाइपलाइन के जरिये भभुआ और मोहनिया शहर में घर-घर सप्लाइ की जाएगी.
भभुआ एवं मोहनियां शहरों में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संसाधन विभाग की योजना का कार्यारंभ आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा।
— Water Resources Department, Government of Bihar (@WRD_Bihar) September 18, 2024
नुआंव, कैमूर में सुबह 11 बजे से आयोजित समारोह की अध्यक्षता माननीय मंत्री श्री @VijayKChy करेंगे।
आप सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/AkbcW50uvH
पेयजल का संकट होगा समाप्त: इस योजना के पूर्ण होने के बाद भभुआ और मोहनिया में हमेशा के लिए पेयजल का संकट जहां समाप्त हो जाएगा, वहीं हर घर में शुद्ध पेयजल आसानी से मिल सकेगा. प्रतिदिन 35 मिलियन लीटर पानी उपलब्ध होगा. जिससे प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी उपलब्ध कराने की तैयारी है. पेयजल आपूर्ति योजना के कार्य की मुख्यमंत्री आज शुरुआत कर देंगे.
कई शहरों में गंगाजल की हो रही आपूर्ति: बिहार में इससे पहले गंगाजल को पाइप के सहारे राजगीर गया नवादा जैसे इलाकों में ले जाकर ट्रीटमेंट के बाद पेयजल आपूर्ति की जा रही है. अब भभुआ और मोहनिया के लोगों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध आने वाले समय में होगा.
ये भी पढ़ें: 'अगली गर्मी तक पेयजल की दिक्कत खत्म कर देंगे', मंत्री नीरज बबलू बोले- अब PHED के हवाले नल जल योजना - NAL JAL YOJNA