ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव ने सभा में मौजूद लोगों को खिलाई भगवान की कसम 'वोट बीजेपी को ही देंगे" - CM Mohan Yadav rally - CM MOHAN YADAV RALLY

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनके नेताओं ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया. भगवान की कसम खाओ कि वोट भाजपा को ही देंगे.

CM Mohan Yadav rally
सीएम मोहन यादव ने सभा में मौजूद लोगों को खिलाई भगवान की कसम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 6:04 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर किया हमला (ETV BHARAT)

बड़वानी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को बड़वानी जिले के पानसेमल क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने निवाली में जनसभा करते हुए खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से उम्मीदवार गजेंद्र पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर कटाक्ष किया कि वह महिलाओं में चाशनी ढूंढते है और आयटम तथा टंच माल बोलते हैं. ऐसी पार्टी को कोई वोट क्यों देगा.

महिलाओं में चाशनी ढूंढ़ते हैं कांग्रेस के नेता

तय समय से करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे सीएम यादव ने भरी दोपहरी में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में सभा की. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस से श्रीराम के जयकारा लगाने में शर्म आती है. कांग्रेसियों की महिलाओं के लिए सोच बहुत गलत है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमारती देवी के बारे में क्या बोला. गांव में किसी आदिवासी महिला का नाम इमरती या जलेबी रख देते हैं तो यह उसमें भी चाशनी ढूंढते हैं. इनके ऊपर वाले महिलाओं को आयटम और टंच माल बोलते हैं."

ALSO READ:

खंडवा में मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज, झाड़ू उठाकर कर डाली दादाजी धाम की सफाई

"विपक्ष के बड़े नेता जमानत पर घूम रहे, कब अंदर हो जाएं पता नहीं"- सीएम मोहन यादव

कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया

कांग्रेस नेताओं की महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता है. सीएम यादव ने सभा में मौजूद लोगों को भीलटदेव व भगवान की कसम खिलाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करना है. मोदी रूपी बल्ब को जलाने के लिए गजेंद्र पटेल रूपी बल्ब जलाना पड़ेगा. मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी की झोली में आ रही हैं. इस बात को कांग्रेस भी समझ रही है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर किया हमला (ETV BHARAT)

बड़वानी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को बड़वानी जिले के पानसेमल क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने निवाली में जनसभा करते हुए खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से उम्मीदवार गजेंद्र पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर कटाक्ष किया कि वह महिलाओं में चाशनी ढूंढते है और आयटम तथा टंच माल बोलते हैं. ऐसी पार्टी को कोई वोट क्यों देगा.

महिलाओं में चाशनी ढूंढ़ते हैं कांग्रेस के नेता

तय समय से करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे सीएम यादव ने भरी दोपहरी में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में सभा की. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस से श्रीराम के जयकारा लगाने में शर्म आती है. कांग्रेसियों की महिलाओं के लिए सोच बहुत गलत है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमारती देवी के बारे में क्या बोला. गांव में किसी आदिवासी महिला का नाम इमरती या जलेबी रख देते हैं तो यह उसमें भी चाशनी ढूंढते हैं. इनके ऊपर वाले महिलाओं को आयटम और टंच माल बोलते हैं."

ALSO READ:

खंडवा में मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज, झाड़ू उठाकर कर डाली दादाजी धाम की सफाई

"विपक्ष के बड़े नेता जमानत पर घूम रहे, कब अंदर हो जाएं पता नहीं"- सीएम मोहन यादव

कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया

कांग्रेस नेताओं की महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता है. सीएम यादव ने सभा में मौजूद लोगों को भीलटदेव व भगवान की कसम खिलाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करना है. मोदी रूपी बल्ब को जलाने के लिए गजेंद्र पटेल रूपी बल्ब जलाना पड़ेगा. मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी की झोली में आ रही हैं. इस बात को कांग्रेस भी समझ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.