ETV Bharat / state

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने आमजन के बीच किया दीपावली का आगाज, प्रदेश वासियों की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली के उपलक्ष्य पर आमजन से मुलाकात की. सीएम भजन लाल ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

प्रदेश वासियों की दी शुभकामनाएं
प्रदेश वासियों की दी शुभकामनाएं (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2024, 8:02 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात को सांगानेर पहुंचकर आमजन से मुलाकात की. दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री को अपने बीच देख बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सहित सभी लोग प्रसन्न और उत्साहित हो गए. रास्ते में जगह-जगह पर आमजन ने माला पहनाकर सीएम का स्वागत और अभिनन्दन किया. मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ बच्चों को दुलार किया, बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने लगभग डेढ़ घण्टे से अधिक समय आमजन के साथ बिताया. इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी मौजूद रहे.

सीएम और अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली, गोवर्धन और भाईदूज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है. सीएम ने कहा कि दीपों का यह पर्व अन्याय और शोषण के विरूद्ध न्याय और संघर्ष की विजय का उत्सव है. यह पर्व हमें सच्चाई के साथ धर्म की राह पर चलने, विपदाओं से नहीं घबराने की प्रेरणा देता है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान श्रीराम के महान आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर बेसहारा और अभावग्रस्त लोगों की मदद करने का संकल्प लें, जिससे कि सामाजिक समरसता की भावना मजबूत हो और देश-प्रदेश प्रगति के नए आयाम स्थापित कर सके.

पढ़ें: Rajasthan: सीएम भजनलाल लक्ष्मी पूजा में हुए शामिल, स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दीपक, ऑनलाइन किया भुगतान

उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी पंच दिवसीय दीपोत्सव के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और आनंद के लिए मंगलकामनाएं की. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि दीपोत्सव सभी के परिवारों के लिए ढेर सारी खुशियां और नव ऊर्जा लेकर आएगा. राठौड़ ने कहा कि राजा राम के वनवास पूर्ण करने के बाद लौटने पर प्रजा ने घी के दीये जलाए और उनका भव्य स्वागत किया था. इसके बाद से पांच दिवसीय दीपोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने लगा. धनतेरस, रूप चतुदर्शी, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजन और भाई दूज जैसे पर्व हमारी संस्कृति और परम्परा के साथ धार्मिक आस्था को भी बढ़ावा देता है. ऐसे में हमसभी एकजुट होकर इन पर्व को उल्लास के साथ मनाएं.

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात को सांगानेर पहुंचकर आमजन से मुलाकात की. दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री को अपने बीच देख बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सहित सभी लोग प्रसन्न और उत्साहित हो गए. रास्ते में जगह-जगह पर आमजन ने माला पहनाकर सीएम का स्वागत और अभिनन्दन किया. मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ बच्चों को दुलार किया, बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने लगभग डेढ़ घण्टे से अधिक समय आमजन के साथ बिताया. इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी मौजूद रहे.

सीएम और अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली, गोवर्धन और भाईदूज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है. सीएम ने कहा कि दीपों का यह पर्व अन्याय और शोषण के विरूद्ध न्याय और संघर्ष की विजय का उत्सव है. यह पर्व हमें सच्चाई के साथ धर्म की राह पर चलने, विपदाओं से नहीं घबराने की प्रेरणा देता है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान श्रीराम के महान आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर बेसहारा और अभावग्रस्त लोगों की मदद करने का संकल्प लें, जिससे कि सामाजिक समरसता की भावना मजबूत हो और देश-प्रदेश प्रगति के नए आयाम स्थापित कर सके.

पढ़ें: Rajasthan: सीएम भजनलाल लक्ष्मी पूजा में हुए शामिल, स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दीपक, ऑनलाइन किया भुगतान

उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी पंच दिवसीय दीपोत्सव के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और आनंद के लिए मंगलकामनाएं की. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि दीपोत्सव सभी के परिवारों के लिए ढेर सारी खुशियां और नव ऊर्जा लेकर आएगा. राठौड़ ने कहा कि राजा राम के वनवास पूर्ण करने के बाद लौटने पर प्रजा ने घी के दीये जलाए और उनका भव्य स्वागत किया था. इसके बाद से पांच दिवसीय दीपोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने लगा. धनतेरस, रूप चतुदर्शी, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजन और भाई दूज जैसे पर्व हमारी संस्कृति और परम्परा के साथ धार्मिक आस्था को भी बढ़ावा देता है. ऐसे में हमसभी एकजुट होकर इन पर्व को उल्लास के साथ मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.