अररिया: बिहार के अररिया में चोरी के आरोप में युवक के साथ ऐसी हरकत की गयी, जिससे मानवता तार-तार हो गयी है. चोरी के आरोप में युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया गया. जो भी इस घटना का वीडियो देख रहा है, सभी एक ही बात कह रहे हैं, 'यह तो तालिबानी से भी ज्यादा खतरनाक है'. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के एक्स हैंडल पर भी इस घटना की निंदा की गई है.
चोरी के आरोप में अमानवीयः यह अमानवीय घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड नंबर 27 की है. बर्मा सेल पेट्रोल पंप के सामने एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति को रस्सी से बांध रखा गया था. लोगों का आरोप था कि इसने चोरी की है. कुछ लोगों ने पहले युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद उसके दोनों हाथ को पीछे की ओर बांध दिया गया और फिर पैंट उतार दिया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलः दो से तीन लोग युवक को पकड़ कर पीछे से प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाल दिया. हैरानी की बात है कि वहां खड़े अन्य लोग मजा लेते रहे लेकिन किसी ने ऐसे करने से रोका नहीं. वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है.
युवक के साथ अमानवीय कृत्य के वायरल वीडियो मामले में आरोपी गिरफ्तार@bihar_police @HaiTaiyaarHum @IPRDBihar @BiharHomeDept @ArariaPolice @Forbesganj01 @Araria @SimanchalNews @SAM_Seemanchal pic.twitter.com/hNpUtHEfZS
— Araria police (@ArariaP) August 27, 2024
एक आरोपी गिरफ्तारः नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि इस मामले में वीडियो का सत्यापन किया गया. एक आरोपी सिफत नियाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना पुष्टि पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर भी की है.
"वीडियो प्राप्त हुआ है. सत्यापन करते हुए एक आरोपी सिफत नियाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों का सत्यापन कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है." - मनीष कुमार रजक, नगर थानाध्यक्ष
राजद ने घटना पर जतायी आपत्तिः इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग नीतीश सरकार को दोष दे रहे हैं. राजद की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका भारती ने कहा कि तेजस्वी जी की सरकार होती तो बिहार को अलकायदा या तालिबान के राज की उपाधि मिलती. महाजंगलराज इन बिहार की धुनों से आपके दिमाग भर दिए जाते. गुंडों का राज है वाली नरेटिव गढ़ी जाती. इस वीभत्स घटना पर खामोशी है और ये सेलेक्टिव आक्रोश खतरनाक है. आखिर क्यों मीडिया मौन है?
तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशानाः राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि यह है नीतीश भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज! यह तालिबान से भी बदतर है. CM को होश-ओ-हवास नहीं है. प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों मर्डर हो रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में तालिबान राज! बीजेपी/NDA बिहार में सत्ता में मौज से है. इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है. हम और हमारा दल दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते हैं. इसलिए जातिवादियों को हमारा शासन हमेशा जंगलराज नजर आता है.
यह भी पढ़ेंः
- बिहार में ग्रामीणों का 'तालिबानी' इंसाफ: ड्राइवर के पैर में जंजीर बांधकर बनाया बंधक, वजह जानकर कह उठेंगे..'OMG' - Motihari police
- Talibani justice in Nalanda: मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पीटा फिर बाल मुंडवाया
- मंदिर में शादी की तो प्रेमी जोड़े को पीटा, बाल काटे.. गांव से भगाया.. बिहार में इश्क की खौफनाक सजा
- Samastipur News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पोल में बांधकर जमकर की पिटाई