ETV Bharat / state

तुम काली हो मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता, SP को शादी का कार्ड दे बोली धूप में निकलने की दी सजा - CHHATARPUR GIRL MARRIGE BREAK

शहनाई बजने में महज 15 दिन बचे थे. सगाई के बाद दुल्हन पक्ष ने कार्ड छपवाने से लेकर शादी की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन दूल्हे ने ये कहकर रिश्ता तोड़ दिया कि तुम काली हो और मैं अब तुमसे शादी नहीं कर सकता. मामला छतरपुर जिले का है.

CHHATARPUR BLACK GIRL MARRIGE BREAK
तुम काली हो कहकर युवक ने तोड़ी शादी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 6:20 PM IST

छतरपुर: शादी के ठीक 15 दिन पहले एक दूल्हे ने यह कहकर शादी तोड़ दी कि लड़की काली है. जिसके बाद दुल्हन और इसके परिजन परेशान हो गए. अब लड़की एवं उसके परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मामला छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र का है.

शादी टूटने के बाद युवती ने एसपी से की शिकायत (ETV Bharat)

झांसी में तय हुई थी शादी

दरअसल अलीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी झांसी जिले के भिटौरा में रहने वाले रूपेश अहिरवार से जून 2023 में तय हुई थी. गोद भराई रस्म के बाद दोनों पक्षों ने पंडित के सामने 25 अप्रैल 2024 को शादी होना तय हुआ था. शादी तय होने के बाद सगाई में लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को 3 लाख रुपए नगद दिए थे और कार्यक्रम में 50 हजार रुपये खर्च हुए थे.

शादी की हो चुकी थी पूरी तैयारी

शादी की तय तारीख के हिसाब से लड़की पक्ष के लोगों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी. शादी के कार्ड छप गए और रिश्तेदारों को भिजवा दिए गए लेकिन इसी बीच शादी के ठीक 15 दिन पहले रूपेश ने शादी तोड़ दी और फोन उठाना बंद कर दिया. शादी तोड़ने का कारण बताया गया कि लड़की काली है और अब ये शादी नहीं हो सकती.

'तुम काली हो गई हो नहीं कर सकता शादी'

पीड़ित युवती ने बताया कि "उसकी शादी झांसी के रहने वाले रूपेश से तय हुई थी. उससे फोन पर कभी-कभी बात होती थी. रूपेश ने शादी तोड़ने से पहले फोन पर कहा था कि तुम काली हो,मेकअप किया करो, खेत में काम करने से तुम काली हो गई हो. इसलिए अब मैं तुमसे शादी नही कर सकता".

'पैसों का लालची है परिवार'

पीड़ित का कहना है कि शादी टूटने के बाद मेरे परिवार के लोगों ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी जबाव नहीं आया. जानकारी करने पर पता चला कि रूपेश ने किसी दूसरी लड़की को पसंद कर लिया है और अब उसे दहेज में 5 लाख रुपए नगद मिल रहे हैं. रूपेश का परिवार पहले से ही पैसों का लालची था इन्हीं सब वजह से उन्होंने शादी तोड़ दी.

ये भी पढ़ें:

रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया और न बाराती, सुबह दुष्कर्म का केस दर्ज

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार, दूल्हे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो कर दिया शादी से इनकार

पुलिस में की शिकायत

शादी टूटने के बाद कुछ दिनों तक परिवार इंतजार करता रहा कि बात फिर बन जाए लेकिन जब दूल्हे पक्ष ने बात करने से भी मना कर दिया तो अब पीड़ित युवती ने अपने दादा के पास पहुंचकर एसपी से शिकायत की है. सगाई के फोटो और शादी का कार्ड लेकर उसने सारे सबूत पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है साथ ही सगाई में लिए 3 लाख रुपये के साथ खर्च हुई राशि की वापसी की भी पुलिस से गुहार लगाई है. वहीं मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है ऑफिस में एक आवेदन आया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर: शादी के ठीक 15 दिन पहले एक दूल्हे ने यह कहकर शादी तोड़ दी कि लड़की काली है. जिसके बाद दुल्हन और इसके परिजन परेशान हो गए. अब लड़की एवं उसके परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मामला छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र का है.

शादी टूटने के बाद युवती ने एसपी से की शिकायत (ETV Bharat)

झांसी में तय हुई थी शादी

दरअसल अलीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी झांसी जिले के भिटौरा में रहने वाले रूपेश अहिरवार से जून 2023 में तय हुई थी. गोद भराई रस्म के बाद दोनों पक्षों ने पंडित के सामने 25 अप्रैल 2024 को शादी होना तय हुआ था. शादी तय होने के बाद सगाई में लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को 3 लाख रुपए नगद दिए थे और कार्यक्रम में 50 हजार रुपये खर्च हुए थे.

शादी की हो चुकी थी पूरी तैयारी

शादी की तय तारीख के हिसाब से लड़की पक्ष के लोगों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी. शादी के कार्ड छप गए और रिश्तेदारों को भिजवा दिए गए लेकिन इसी बीच शादी के ठीक 15 दिन पहले रूपेश ने शादी तोड़ दी और फोन उठाना बंद कर दिया. शादी तोड़ने का कारण बताया गया कि लड़की काली है और अब ये शादी नहीं हो सकती.

'तुम काली हो गई हो नहीं कर सकता शादी'

पीड़ित युवती ने बताया कि "उसकी शादी झांसी के रहने वाले रूपेश से तय हुई थी. उससे फोन पर कभी-कभी बात होती थी. रूपेश ने शादी तोड़ने से पहले फोन पर कहा था कि तुम काली हो,मेकअप किया करो, खेत में काम करने से तुम काली हो गई हो. इसलिए अब मैं तुमसे शादी नही कर सकता".

'पैसों का लालची है परिवार'

पीड़ित का कहना है कि शादी टूटने के बाद मेरे परिवार के लोगों ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी जबाव नहीं आया. जानकारी करने पर पता चला कि रूपेश ने किसी दूसरी लड़की को पसंद कर लिया है और अब उसे दहेज में 5 लाख रुपए नगद मिल रहे हैं. रूपेश का परिवार पहले से ही पैसों का लालची था इन्हीं सब वजह से उन्होंने शादी तोड़ दी.

ये भी पढ़ें:

रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया और न बाराती, सुबह दुष्कर्म का केस दर्ज

संज-संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार, दूल्हे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो कर दिया शादी से इनकार

पुलिस में की शिकायत

शादी टूटने के बाद कुछ दिनों तक परिवार इंतजार करता रहा कि बात फिर बन जाए लेकिन जब दूल्हे पक्ष ने बात करने से भी मना कर दिया तो अब पीड़ित युवती ने अपने दादा के पास पहुंचकर एसपी से शिकायत की है. सगाई के फोटो और शादी का कार्ड लेकर उसने सारे सबूत पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है साथ ही सगाई में लिए 3 लाख रुपये के साथ खर्च हुई राशि की वापसी की भी पुलिस से गुहार लगाई है. वहीं मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है ऑफिस में एक आवेदन आया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 1, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.