मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 426 अंकों की गिरावट के साथ 79,942.18 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 24,350.30 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, मारुति सुजुकी, टाटा कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स में खरीदारी देखने को मिली, जबकि बैंकिंग और फार्मा में बिकवाली देखने को मिली.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर आईपीओ मूल्य से 12.5 फीसदी छूट पर सूचीबद्ध हुए.
प्रमुख इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी ने गिरावट के साथ कारोबार किए, जो विदेशी बाजारों में जारी बिकवाली और निराशाजनक कॉर्पोरेट आय के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में गिरावट से प्रभावित रहा.
बता दें कि आने वाले समय में बाजार दो कारकों से प्रभावित होगा - एक सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक. सकारात्मक कारक यह है कि कल एफआईआई की बिकवाली में भारी गिरावट आई और यह मात्र 548 करोड़ रुपये रह गई. यह इस बात का संकेत है कि 'भारत बेचो, चीन खरीदो' का एफआईआई सामरिक व्यापार समाप्त हो रहा है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 80,058.73 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 24,355.15 पर खुला.