ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र से पहले आज होगी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक, सदन में रखे जाने वाले विधेयक का होगा अनुमोदन - Rajasthan Cabinet Meeting - RAJASTHAN CABINET MEETING

प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में पहले दोपहर 12 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, इसके बार 12:30 मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्तावित है.

कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक
कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 7:20 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. भजनलाल सरकार इस सत्र में अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, इसके साथ ही इसी सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को भी सरकार सदन के पटल पर रखेगी. विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयक और सत्र की तैयारी को लेकर आज कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है. सीएम भजन लाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों को भी अनुमोदन किया जायेगा. हालांकि कैबिनेट बैठक से पहले सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मीडिया से भी बात करने वाले हैं.

विधानसभा सत्र को लेकर होगा मंथन : सूत्रों की मानें तो कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में 3 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी, किस तरह से विपक्ष के सवालों के जवाब मंत्री मजबूती से दें इसको लेकर सीएम भजन लाल आवश्यक दिशा निर्देश दें सकते हैं. इसके साथ बजट सत्र के दौरान सदन में पेश किये जाने वाले विधेयकों का अनुमोदन भी इस कैबिनेट की बैठक में करना है. बताया जा रहा है कि इस सत्र में भजन लाल सरकार लोकतंत्र सेनानियों को लेकर विधेयक ला सकती है, इसके साथ थर्ड ग्रेड शिक्षा भर्ती में महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण के प्रावधान को कानूनी अमलीजामा पहनाया जा सकता है, इसके साथ राजस्थान समिट को लेकर भी इस कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी.

पढ़ें: विधानसभा सत्र से पहले 2 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, सदन में रखे जाने वाले विधेयक का होगा अनुमोदन

मुख्यमंत्री ने बुलाई प्रेस वार्ता : उधर विधानसभा सत्र से पहले आज सुबह 10:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकार वार्ता बुलाई है. पार्टी मुख्यालय पर हो रही इस प्रेस वार्ता के जरिए सीएम भजन लाल शर्मा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इससे पहले सीएम भजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि हिंदू धर्म भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण आधारस्तंभ है! यह सहिष्णुता, उदारता एवं कृतज्ञता जैसे मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है!

हमारे प्रेरणास्रोत, स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा था, 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' और आज देश का प्रत्येक हिंदू अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गौरवान्वित है, करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने वाले राहुल गांधी को अपने तुच्छ वक्तव्य के लिए माफी मांगनी चाहि, उन्होंने केवल एक समुदाय विशेष को आहत नहीं बल्कि भारत माता की आत्मा को चोट पहुंचाई है.

जयपुर. राजस्थान में 3 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. भजनलाल सरकार इस सत्र में अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, इसके साथ ही इसी सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को भी सरकार सदन के पटल पर रखेगी. विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयक और सत्र की तैयारी को लेकर आज कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है. सीएम भजन लाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों को भी अनुमोदन किया जायेगा. हालांकि कैबिनेट बैठक से पहले सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मीडिया से भी बात करने वाले हैं.

विधानसभा सत्र को लेकर होगा मंथन : सूत्रों की मानें तो कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में 3 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी, किस तरह से विपक्ष के सवालों के जवाब मंत्री मजबूती से दें इसको लेकर सीएम भजन लाल आवश्यक दिशा निर्देश दें सकते हैं. इसके साथ बजट सत्र के दौरान सदन में पेश किये जाने वाले विधेयकों का अनुमोदन भी इस कैबिनेट की बैठक में करना है. बताया जा रहा है कि इस सत्र में भजन लाल सरकार लोकतंत्र सेनानियों को लेकर विधेयक ला सकती है, इसके साथ थर्ड ग्रेड शिक्षा भर्ती में महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण के प्रावधान को कानूनी अमलीजामा पहनाया जा सकता है, इसके साथ राजस्थान समिट को लेकर भी इस कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी.

पढ़ें: विधानसभा सत्र से पहले 2 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, सदन में रखे जाने वाले विधेयक का होगा अनुमोदन

मुख्यमंत्री ने बुलाई प्रेस वार्ता : उधर विधानसभा सत्र से पहले आज सुबह 10:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकार वार्ता बुलाई है. पार्टी मुख्यालय पर हो रही इस प्रेस वार्ता के जरिए सीएम भजन लाल शर्मा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इससे पहले सीएम भजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि हिंदू धर्म भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण आधारस्तंभ है! यह सहिष्णुता, उदारता एवं कृतज्ञता जैसे मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है!

हमारे प्रेरणास्रोत, स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा था, 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' और आज देश का प्रत्येक हिंदू अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गौरवान्वित है, करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने वाले राहुल गांधी को अपने तुच्छ वक्तव्य के लिए माफी मांगनी चाहि, उन्होंने केवल एक समुदाय विशेष को आहत नहीं बल्कि भारत माता की आत्मा को चोट पहुंचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.