पटना: राजधानी पटना-गया फोरलेन पर मसौढ़ी में एक बड़ा हादसा हुआ है. गया के बेलागंज से गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे हैं श्रद्धालुओं से भरी बस मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तारेगना मठिया के पास पलट गयी. बताया जाता है कि बस डिवाइडर से टकराने के बाद असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. करीब 28 से अधिक लोग जख्मी हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में अफरातफरीः हादसे की सूचना के बाद अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में अनुमंडल प्रशासन की टीम पहुंची. जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भार्ती कराया गया. स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के निजी नर्सिंग होम में भी लोगों का इलाज कराया जा रहा है. मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल एवं डीएसपी नव वैभव ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी जख्मियों को अस्पताल भेजा.
आसपास के लोगों ने की मददः मृतक की पहचान बाजितपुर बेलागंज के तुलसी यादव और बाजितपुर बेलागंज के ही फुलेंद्र कुमार यादव के रूप में की गयी. वहीं जख्मियों की पहचान विजय मिस्त्री, उर्मिला देवी, धनवती देवी चकांड, लालू यादव, मधेश कुमार, ललिता कुमारी के रूप में की गयी. 28 से अधिक लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद पूरे मसौढ़ी में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे.
गंगा स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालुः जख्मियों से मिली जानकारी के अनुसार गया के बेलागंज के आसपास के पांच गांव के लोग बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे. तारेगना मठ के पास एक टेंपो खड़ी थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि चालक ने टेंपो को अचानक देखा होगा, जिसके बाद बचने की कोशिश में डिवाइडर से टकरा गया. जिसके बाद बस पलट गई. हादसे में ड्राइवर की जान बच गयी.
"गया के बेलागंज से पटना गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस जा रही थी. तारेगना मठ के पास बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. 28 लोग जख्मी हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है."- अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में बस हादसा, पिंडदान करने गया जा रहे राजस्थान के तीन तीर्थयात्रियों की मौत - Rohtas Bus Accident
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, यूपी के तीन तीर्थयात्रियों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल - Kaimur Road Accident