बुरहानपुर: जिले में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज हो गया है. जिला प्रशासन ने रविवार को कमल चौक से तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें "आजादी के रंग-खाकी के संग" थीम के तहत पुलिस बैंड की मधुर धुन पर आकर्षक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल, एसपी देवेंद्र पाटीदार और एसडीएम पल्लवी पौराणिक सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए.
पुलिस बैंड के मधुर धुन बना आकर्षण का केंद्र
तिरंगा यात्रा की शुरुआत कमल चौक से की गई, जो गांधी चौक, सुभाष चौक, इकबाल चौक, जयस्तंभ होकर शिवकुमार चौराहा पर समापन हुआ. यात्रा के समापन अवसर पर भारत माता की आरती की गई. मौके पर पुलिस बैंड की मधुर धुन ने लोगों का मन मोह लिया और इस पूरे यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र बना रहा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्देशानुसार देशभर में 'हर घर तिरंगा का अभियान' चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: खंडवा में निकली अनोखी तिरंगा यात्रा, तैराक दल के सदस्यों ने बीच नदी में पहुंचकर लहराया तिरंगा |
'देशभर में निकाले जा रहे हैं हर घर तिरंगा यात्रा'
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि "आगामी 15 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत काल के पावन अवसर पर 'विकसित भारत' निर्माण का संकल्प लिया है. यह हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक यात्रा के सहभागी हैं. आइए, हम सभी इस राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल हों और स्वतंत्रता का उत्सव मनाने के साथ उन वीर बलिदानियों को नमन करें जिन्होंने देश की संस्कृति, स्वतंत्रता और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया."