ETV Bharat / state

बुरहानपुर में तेंदुए का आतंक, एक साथ 19 बकरियों को उतारा मौत के घाट, दहशत में लोग - Burhanpur leopard attack on goats

बुरहानपुर में शनिवार रात करीब 11 बजे तेंदुए ने एक बकरी प्लांट में हमला कर दिया. जिसमें 19 बकरियों की मौत हो गई. वहीं, कुछ बकरियां घायल भी हैं. बताया गया कि प्लांट में कुल 30 बकरी मौजूद थे.

BURHANPUR LEOPARD ATTACK ON GOATS
तेंदुए ने एक साथ 19 बकरियों को उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:23 PM IST

बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर हतनूर गांव में एक बकरी पालन प्लांट पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें 19 बकरियों की मौत हो गई है. इसकी सूचना बकरी मालिक ने वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिसमें बाड़े से तेंदुए के पगमार्ग के निशान मिले है. वहीं, बकरी मालिक ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.

तेंदुए ने बकरी प्लांट में किया हमला (ETV Bharat)

19 बकरियों की हो चुकी है मौत

बकरी मालिक ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे वन्यजीव ने उसके बकरियों के बाड़े में हमला किया. उस बाड़े में कुल 30 बकरी थे, जिसमें से वन्य प्राणी ने 24 बकरियों पर जानलेवा हमला किया है. बकरी मालिक ने बताया कि अब तक 19 बकरियों की मौत हो चुकी है और कुछ घायल हैं. फिलहाल रियाइसी इलाके में तेंदुए की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में मिनी ट्रक ने चार भैंस व एक गाय को रौंदा, तेंदुए ने 7 बकरियों को बनाया निवाला

सागर के इस क्षेत्र में लोग दिन में भी जाने से डर रहे, तेंदुए के हमला करने के खतरे से दहशत में लोग

जांच में मिले पगमार्क

उपमंडलाधिकारी अजय सागर ने बताया कि "शनिवार रात हतनुर पुलिया पर तेंदुआ देखा गया है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. वहीं, रविवार सुबह बकरियों के बाड़े में किसी वन्य प्राणी के हमले की सूचना मिली है. इसमें 16 बकरियों की मौत हुई है. मौके पर टीम ने पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में जांच की जिसमें कुछ पगमार्ग के निशान मिले हैं. इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि ये तेंदुए के पगमार्क है. यदि जांच में यह स्पष्ट होता है कि वन्य प्राणी के हमले से बकरियों की मौत हुई है, तो बकरी मालिक को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा."

बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर हतनूर गांव में एक बकरी पालन प्लांट पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें 19 बकरियों की मौत हो गई है. इसकी सूचना बकरी मालिक ने वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिसमें बाड़े से तेंदुए के पगमार्ग के निशान मिले है. वहीं, बकरी मालिक ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.

तेंदुए ने बकरी प्लांट में किया हमला (ETV Bharat)

19 बकरियों की हो चुकी है मौत

बकरी मालिक ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे वन्यजीव ने उसके बकरियों के बाड़े में हमला किया. उस बाड़े में कुल 30 बकरी थे, जिसमें से वन्य प्राणी ने 24 बकरियों पर जानलेवा हमला किया है. बकरी मालिक ने बताया कि अब तक 19 बकरियों की मौत हो चुकी है और कुछ घायल हैं. फिलहाल रियाइसी इलाके में तेंदुए की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में मिनी ट्रक ने चार भैंस व एक गाय को रौंदा, तेंदुए ने 7 बकरियों को बनाया निवाला

सागर के इस क्षेत्र में लोग दिन में भी जाने से डर रहे, तेंदुए के हमला करने के खतरे से दहशत में लोग

जांच में मिले पगमार्क

उपमंडलाधिकारी अजय सागर ने बताया कि "शनिवार रात हतनुर पुलिया पर तेंदुआ देखा गया है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. वहीं, रविवार सुबह बकरियों के बाड़े में किसी वन्य प्राणी के हमले की सूचना मिली है. इसमें 16 बकरियों की मौत हुई है. मौके पर टीम ने पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में जांच की जिसमें कुछ पगमार्ग के निशान मिले हैं. इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि ये तेंदुए के पगमार्क है. यदि जांच में यह स्पष्ट होता है कि वन्य प्राणी के हमले से बकरियों की मौत हुई है, तो बकरी मालिक को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.