बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर हतनूर गांव में एक बकरी पालन प्लांट पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें 19 बकरियों की मौत हो गई है. इसकी सूचना बकरी मालिक ने वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिसमें बाड़े से तेंदुए के पगमार्ग के निशान मिले है. वहीं, बकरी मालिक ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.
19 बकरियों की हो चुकी है मौत
बकरी मालिक ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे वन्यजीव ने उसके बकरियों के बाड़े में हमला किया. उस बाड़े में कुल 30 बकरी थे, जिसमें से वन्य प्राणी ने 24 बकरियों पर जानलेवा हमला किया है. बकरी मालिक ने बताया कि अब तक 19 बकरियों की मौत हो चुकी है और कुछ घायल हैं. फिलहाल रियाइसी इलाके में तेंदुए की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में मिनी ट्रक ने चार भैंस व एक गाय को रौंदा, तेंदुए ने 7 बकरियों को बनाया निवाला सागर के इस क्षेत्र में लोग दिन में भी जाने से डर रहे, तेंदुए के हमला करने के खतरे से दहशत में लोग |
जांच में मिले पगमार्क
उपमंडलाधिकारी अजय सागर ने बताया कि "शनिवार रात हतनुर पुलिया पर तेंदुआ देखा गया है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. वहीं, रविवार सुबह बकरियों के बाड़े में किसी वन्य प्राणी के हमले की सूचना मिली है. इसमें 16 बकरियों की मौत हुई है. मौके पर टीम ने पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में जांच की जिसमें कुछ पगमार्ग के निशान मिले हैं. इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि ये तेंदुए के पगमार्क है. यदि जांच में यह स्पष्ट होता है कि वन्य प्राणी के हमले से बकरियों की मौत हुई है, तो बकरी मालिक को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा."