ETV Bharat / state

रोहतास में बकाया पैसा वापस मांगने पर फायरिंग, हाथ में लगी गोली, बाल-बाल बची जान - Firing On Youth - FIRING ON YOUTH

Firing In Rohtas: रोहतास में एक युवक को अपना बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया. युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. इस बीच भागने के क्रम में गोली युवक के हाथ में लग गई है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. मामला जिले के जिला मुख्यालय सासाराम का है.

Firing In Rohtas
रोहतास में पैसों की लेनदेन में फायरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 9:00 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बात-बात पर गोली चलाना आम बात हो गई है. कुछ ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय सासाराम से आया है. जहां पैसों के लेनदेन में हुए विवाद में फायरिंग के दौरान एक शख्स घायल हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. गोली हाथ में लगी है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

बकाया पैसा मांगने गया था: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि घायल इरशाद आलम अपना बकाया पैसा मांगने के लिए गया था. इसी दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया और विवाद में कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें इरशाद के हाथ में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हाथ में लगी गोली: बता दें कि गोली लगने से मो. इरशाद आलम जख्मी हुआ है. वह जब्बार कुरैशी का पुत्र है. बताया जा रहा कि पैसे के लेनदेन में यह फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में इरशाद के हाथ में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. वह खतरे से पूरी तरह से बाहर है.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: वहीं, वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घायल शख्स के बयान पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

"अपना पैसा बकाया मांगने गया था. इसी को लेकर पहले तो बहस हुई. इसके बाद विवाद बढ़ गया तो वह लोग गए और अंदर से गन लाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागने लगे. लेकिन तब तक गोली लग चुकी थी." - मो. इरशाद आलम, घायल

इसे भी पढ़े- पीछे से आया, बीच सड़क पर सीने में उतार दी गोली, गया में सनसनीखेज वारदात - Firing In Gaya

रोहतास: बिहार के रोहतास में बात-बात पर गोली चलाना आम बात हो गई है. कुछ ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय सासाराम से आया है. जहां पैसों के लेनदेन में हुए विवाद में फायरिंग के दौरान एक शख्स घायल हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. गोली हाथ में लगी है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

बकाया पैसा मांगने गया था: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि घायल इरशाद आलम अपना बकाया पैसा मांगने के लिए गया था. इसी दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया और विवाद में कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें इरशाद के हाथ में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हाथ में लगी गोली: बता दें कि गोली लगने से मो. इरशाद आलम जख्मी हुआ है. वह जब्बार कुरैशी का पुत्र है. बताया जा रहा कि पैसे के लेनदेन में यह फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में इरशाद के हाथ में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. वह खतरे से पूरी तरह से बाहर है.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: वहीं, वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घायल शख्स के बयान पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

"अपना पैसा बकाया मांगने गया था. इसी को लेकर पहले तो बहस हुई. इसके बाद विवाद बढ़ गया तो वह लोग गए और अंदर से गन लाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागने लगे. लेकिन तब तक गोली लग चुकी थी." - मो. इरशाद आलम, घायल

इसे भी पढ़े- पीछे से आया, बीच सड़क पर सीने में उतार दी गोली, गया में सनसनीखेज वारदात - Firing In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.