छपरा: छपरा में आज एक बार फिर नगर निगम का बुलडोजर चला और खनुआ नाला पर अवैध रूप से अतिक्रमित की गई दुकानों को हटाया गया. छपरा सदर सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पहले नोटिस भेजने के बावजूद जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, उसे बुलडोजर के सहारे हटाया गया.
पहले ही नगर आयुक्त ने भेजा था नोटिस: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा उप परियोजना बुडको की तरफ से प्राप्त शिकायत पर नगर निगम के द्वारा खनुवा नाले पर 38 अतिक्रमकारियों पर नोटिस किया गया था. नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण हटाया नहीं गया, जिसके कारण खनुवा नाले का कार्य बाधित था.
नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर असर नहीं: बता दें कि कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटा लिया गया था, वहीं कुछ के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके कारण अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त कर आज अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया गया.
अतिक्रमण हटाने के बाद नाले निर्माण में तेजी: जिसको लेकर आज नगर निगम, बुडको एवं अंचलाधिकारी सदर छपरा के द्वारा खनुआ नाला सुधा डेयरी से रेणु कश्यप के क्लीनिक होते हुए जगदम कॉलेज तक अतिक्रमण हटाया गया. नगर थाना से पुलिस बल, नगर निगम से जेसीबी, ट्रैक्टर, मजदूर और अमीन की प्रतिनियुक्त की गई थी. अतिक्रमण हटाने से अब खनुआ नाले के निर्माण में तेजी आएगी.
मौके पर मौजूद लोग: शहर के पानी का निकासी का समाधान निकलेगा. अतिक्रमण में नगर प्रबंधक नीरज कुमार झा, वेद प्रकाश बर्णवाल, बुडको के पदाधिकारी,अमीन सुधीर कुमार, नगर थाना से महिला पुलिस बल, पुरूष बल एवं नगर निगम के कर्मी मौजूद थे. वहीं सीओ सत्येंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि "इन सभी को काफी पहले से नोटिस दी गई थी, लेकिन इन लोगों ने अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया था. जिस वजह से आज इसे हटा दिया गया है."
ये भी पढ़ें: दानापुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्टेशन रोड पर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले 114 लोगों को नोटिस