पटना: बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा कि पटना के 22 केंद्रों पर हो रहे रीएग्जाम में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग के बीच आज पटना के बापू परिसर केन्द्र की रद्द प्रारंभिक परीक्षा 22 केंद्रों पर चल रही है.
'जनवरी में जारी होगा रिजल्ट': इस बीच बीपीएससी चेयरमैन ने बताया कि "इसी महीने के आखिर तक 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसमें 2035 अभ्यर्थियों का चयन होगा और फिर मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जाएगा."
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पटना जिले के 22 केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं के बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है. पटना जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को स्वच्छ और बिना व्यवधान के आयोजन कराये जाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारी और साथ उड़न दस्ता टीम प्रतिनियुक्ति किए हैं.
परीक्षा केंद्र पर जैमर: पटना डीएम ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में भारत न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की पूरी फ्रिस्किंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है और 11:00 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया. 12:00 बजते ही परीक्षा शुरू हो गई है और सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर का इस्तेमाल किया गया है.
8200 ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड: परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद पटना डीएम ने बांकीपुर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जितने अभ्यर्थी बापू परीक्षा परिसर के पिछले बार एडमिट कार्ड डाउनलोड किये थे, उससे अधिक इस बार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. आयोग की वेबसाइट से लगभग 8200 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा में कितने अभ्यर्थी सम्मिलित हुए इसका आंकड़ा दिया जाएगा.
"22 परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है और पर्याप्त संख्या में सभी केंद्र पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र समय पर पहुंच गया है. परीक्षा को डिस्टर्ब करने को लेकर कहीं से कोई बात नहीं आई थी. जो राजनीतिक दल प्रदर्शन कर रहे हैं या जो अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं, कहीं से किसी ने परीक्षा को डिस्टर्ब करने की बात नहीं कही थी. लेकिन बावजूद इसके परीक्षा केंद्रों पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई है."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम
BPSC 70वीं के तहत 2031 पदों पर वैकेंसी: आयोग के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है. इसकी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. लेकिन पटना के एक परीक्षा केंद्र बाबू परीक्षा परिसर में अनियमितता हुई, अभ्यर्थियों को समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिले. ऐसे में आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें
'डंडा और झंडा मजबूत कीजिए' आखिर क्यों BPSC अभ्यर्थियों से खेसारी लाल यादव ने कही ये बात जानें