धौलपुर. जिले की सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने गुरुवार रात को कार्रवाई कर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से 10 हजार के इनामी बदमाश राजू उर्फ राजकुमार गुर्जर को गिरफ्तार किया. बदमाश विगत लंबे समय से ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. सोने का गुर्जा थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों और बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को गुरुवार रात को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि इनामी बदमाश राजू उर्फ राजकुमार (25) पुत्र कलेक्टर सिंह गुर्जर निवासी बरीपुरा मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चुरहेला गांव में छुपा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश राजू उर्फ राजकुमार को दबोच लिया. बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे होने की संभावना जाहिर की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - दौसा में कुल 29 वांछित आरोपी गिरफ्तार, हाईवे पर होटलों में चलाया सर्च अभियान - Dausa Police Action
ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहा था गुमराह : थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि बदमाश राजू उर्फ राजकुमार हत्या के प्रयास, मारपीट और छेड़छाड़ जैसे मामलों में फरार था. आरोपी विगत लंबे समय से ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. गुरुवार रात को मुखबिर की निशानदेही पर बदमाश को गिरफ्तार किया गया.