ETV Bharat / state

मिलिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से, जो पापा के लिए प्रचार करने पहुंचीं भागलपुर, सड़क पर लगा जाम - Actress Neha Sharma - ACTRESS NEHA SHARMA

Actress Neha Sharma : बिहार के भागलपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा प्रचार में उतर चुकी हैं. भागलपुर में सोमवार को तपती गर्मी में रोड शो किया. इससे पहले नेहा शर्मा के भागलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं नेता शर्मा?.

ACTRESS NEHA SHARMA
ACTRESS NEHA SHARMA
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 9:29 AM IST

भागलपुर: बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और बांका शामिल है. चार दशक बाद कांग्रेस को भागलपुर लोकसभा सीट को जीतने की उम्मीद है. भागलपुर के सियासी रण में एक तरफ एनडीए उम्मीदवार व जेडीयू के मौजूदा सांसद अजय मंडल मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ भागलपुर विधानसभा सीट से विधायक अजीत शर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में भागलपुर को फतह करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने पिता व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए प्रचार में उतरीं है.

ACTRESS NEHA SHARMA
ACTRESS NEHA SHARMA

पापा के लिए वोट मांग रहीं नेहा शर्मा : भागलपुर सीट पर मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प होगा, क्योंकि अजीत शर्मा भागलपुर विधानसभा सीट को लगातार तीन बार से जीतते आ रहे हैं. ऐसे में बेटी व बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा का उनके (अजीत शर्मा) पक्ष में प्रचार करने के बाद, सड़कों पर जो जोश दिखा, मानो इस बार भागलपुर की राजनीतिक फिजा कांग्रेस के पक्ष में है. एक्ट्रेस को देखने के लिए भागलपुर की सड़कों पर जाम लग गया.

ACTRESS NEHA SHARMA
ACTRESS NEHA SHARMA

कौन हैं एक्ट्रेस नेहा शर्मा ? : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा करीब 17 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. साल 2007 टॉलीवुड यानी तेलुगु फिल्म ‘चिरुथा’ से करियर की शुरुआत की. ये फिल्म साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा की भी डेब्यू फिल्म थी. चिरुथा ने फर्दे पर छप्पड़ कमाई की, इसके बाद उन्होंने तेलुगु में कई फिल्में की.

ACTRESS NEHA SHARMA
ACTRESS NEHA SHARMA

साउथ फिल्मों से बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू : इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. 2010 में इमरान हाशमी स्टारर फिल्म क्रूक से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म फ्लॉप हुईं लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आईं. इसके बाद कई फिल्मों में मौका मिला, लेकिन खास सफलता नहीं मिल पाईं. 2012 में क्या सुप कूल हैं हम, 2013 में सन्नी देवल की यमला पगला दिवाना. उसके बाद तुम बिन पार्ट-2, मुबारकां में भी काम किया. लेकिन खास सफलता नहीं मिली.

तान्हाजी, करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर : करीब 10 साल बाद 2020 में तान्हाजी नेहा की ब्लॉक बस्टर फिल्म पर्दे पर आई. नेहा शर्मा तेलुगु, तमिल और मलियालम फिल्में भी करती रहती हैं. सिंगर दर्शन रावल का नया गाना तू हैं में नेहा शर्मा नजर आईं हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीचर पोस्ट भी किया है. नेहा शर्मा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. वे सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं.

लग्जरी गाड़ियों की शौकिन नेहा शर्मा : नेहा शर्मा का लग्जरी गाड़ियों के लिए लगाव किसी से छिपा नहीं है. पिछले साल उन्होंने मर्सिडीज-बेंज जीएलई खरीदी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था- हम कड़ी मेहनत करते रहें और भगवान हम पर हमेशा दयालु रहें और हम हमेशा आभारी रहें. #आभार. बता दें कि इस गाड़ी की ऑनरोड कीमत एक करोड़ से ऊपर है.

नेहा शर्मा.. फिटनेस फ्रीक : एक्ट्रेस नेहा शर्मा फिटनेस फ्रीक भी मानी जाती हैं. अक्सर अपनी तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस भी खूब फसंद करते हैं.

भागलपुर में क्या 4 दशक बाद लौटेगी कांग्रेस? : बता दें कि भागलपुर सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भागवत झा आजाद इस सीट से 5 बार सांसद रह चुके है. लेकिन 1989 में भागलपुर हिंसा के बाद यह सीट कांग्रेस से छीन गई. 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता दल के चुनचुन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी भागवत झा आजाद को भारी अंतर से हराया था.

क्या कहते हैं भागलपुर के आंकड़े? : जनता दल के बाद यह सीट बीजेपी के पास आई. 2004 में बीजेपी से सुशील कुमार मोदी. 2009 में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और 2014 में मोदी लहर के बावजूद आरजेडी के शैलेश चुनाव जीते. 2019 में यह सीट जेडीयू के खाते में गई और यहां से अजय मंडल चुनाव जीते. आंकड़ों की माने तो भागलपुर में करीब 20 लाख वोटर हैं. जिसमें 5 लाख सवर्ण और वैश्य हैं. इसके अलावा तीन लाख कोईरी, कुमरी और धानुक, जबति 2 लाख दलित वोटर हैं

ये भी पढ़ें : Bhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें : जेडीयू के अजय मंडल 9वीं पास तो कांग्रेस के अजित शर्मा हैं ग्रेजुएट, जानिए किस पर कितने केस और कौन करोड़पति? - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें : 'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha Seat

ये भी पढ़ें : बिहार में कांग्रेस ने उतारे तीन उम्मीदवार, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजित शर्मा, किशनगंज से मो. जावेद को टिकट - Congress Candidate List

भागलपुर: बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और बांका शामिल है. चार दशक बाद कांग्रेस को भागलपुर लोकसभा सीट को जीतने की उम्मीद है. भागलपुर के सियासी रण में एक तरफ एनडीए उम्मीदवार व जेडीयू के मौजूदा सांसद अजय मंडल मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ भागलपुर विधानसभा सीट से विधायक अजीत शर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में भागलपुर को फतह करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने पिता व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए प्रचार में उतरीं है.

ACTRESS NEHA SHARMA
ACTRESS NEHA SHARMA

पापा के लिए वोट मांग रहीं नेहा शर्मा : भागलपुर सीट पर मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प होगा, क्योंकि अजीत शर्मा भागलपुर विधानसभा सीट को लगातार तीन बार से जीतते आ रहे हैं. ऐसे में बेटी व बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा का उनके (अजीत शर्मा) पक्ष में प्रचार करने के बाद, सड़कों पर जो जोश दिखा, मानो इस बार भागलपुर की राजनीतिक फिजा कांग्रेस के पक्ष में है. एक्ट्रेस को देखने के लिए भागलपुर की सड़कों पर जाम लग गया.

ACTRESS NEHA SHARMA
ACTRESS NEHA SHARMA

कौन हैं एक्ट्रेस नेहा शर्मा ? : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा करीब 17 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. साल 2007 टॉलीवुड यानी तेलुगु फिल्म ‘चिरुथा’ से करियर की शुरुआत की. ये फिल्म साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा की भी डेब्यू फिल्म थी. चिरुथा ने फर्दे पर छप्पड़ कमाई की, इसके बाद उन्होंने तेलुगु में कई फिल्में की.

ACTRESS NEHA SHARMA
ACTRESS NEHA SHARMA

साउथ फिल्मों से बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू : इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. 2010 में इमरान हाशमी स्टारर फिल्म क्रूक से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म फ्लॉप हुईं लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आईं. इसके बाद कई फिल्मों में मौका मिला, लेकिन खास सफलता नहीं मिल पाईं. 2012 में क्या सुप कूल हैं हम, 2013 में सन्नी देवल की यमला पगला दिवाना. उसके बाद तुम बिन पार्ट-2, मुबारकां में भी काम किया. लेकिन खास सफलता नहीं मिली.

तान्हाजी, करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर : करीब 10 साल बाद 2020 में तान्हाजी नेहा की ब्लॉक बस्टर फिल्म पर्दे पर आई. नेहा शर्मा तेलुगु, तमिल और मलियालम फिल्में भी करती रहती हैं. सिंगर दर्शन रावल का नया गाना तू हैं में नेहा शर्मा नजर आईं हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीचर पोस्ट भी किया है. नेहा शर्मा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. वे सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं.

लग्जरी गाड़ियों की शौकिन नेहा शर्मा : नेहा शर्मा का लग्जरी गाड़ियों के लिए लगाव किसी से छिपा नहीं है. पिछले साल उन्होंने मर्सिडीज-बेंज जीएलई खरीदी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था- हम कड़ी मेहनत करते रहें और भगवान हम पर हमेशा दयालु रहें और हम हमेशा आभारी रहें. #आभार. बता दें कि इस गाड़ी की ऑनरोड कीमत एक करोड़ से ऊपर है.

नेहा शर्मा.. फिटनेस फ्रीक : एक्ट्रेस नेहा शर्मा फिटनेस फ्रीक भी मानी जाती हैं. अक्सर अपनी तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस भी खूब फसंद करते हैं.

भागलपुर में क्या 4 दशक बाद लौटेगी कांग्रेस? : बता दें कि भागलपुर सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भागवत झा आजाद इस सीट से 5 बार सांसद रह चुके है. लेकिन 1989 में भागलपुर हिंसा के बाद यह सीट कांग्रेस से छीन गई. 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता दल के चुनचुन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी भागवत झा आजाद को भारी अंतर से हराया था.

क्या कहते हैं भागलपुर के आंकड़े? : जनता दल के बाद यह सीट बीजेपी के पास आई. 2004 में बीजेपी से सुशील कुमार मोदी. 2009 में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और 2014 में मोदी लहर के बावजूद आरजेडी के शैलेश चुनाव जीते. 2019 में यह सीट जेडीयू के खाते में गई और यहां से अजय मंडल चुनाव जीते. आंकड़ों की माने तो भागलपुर में करीब 20 लाख वोटर हैं. जिसमें 5 लाख सवर्ण और वैश्य हैं. इसके अलावा तीन लाख कोईरी, कुमरी और धानुक, जबति 2 लाख दलित वोटर हैं

ये भी पढ़ें : Bhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें : जेडीयू के अजय मंडल 9वीं पास तो कांग्रेस के अजित शर्मा हैं ग्रेजुएट, जानिए किस पर कितने केस और कौन करोड़पति? - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें : 'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha Seat

ये भी पढ़ें : बिहार में कांग्रेस ने उतारे तीन उम्मीदवार, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजित शर्मा, किशनगंज से मो. जावेद को टिकट - Congress Candidate List

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.