जयपुर. पर्यावरण परिवर्तन की वजह से गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसके कारण आम इंसानों की तरह ही बेजुबान पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. ऐसे में अब बेजुबान पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने और भूख मिटाने के लिए भाजयुमो की ओर से शुक्रवार को 'एक परिंडा मेरा भी' अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान के तहत प्रदेश भर में एक लाख परिंडे और 1 हजार पानी की टंकी लगाई जाएगी. वहीं, सबसे खास बात यह है कि पशु-पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की इनमें पानी डालने तक की जिम्मेदारी तय की गई है.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया कि ग्रीष्मकाल प्रारंभ होने के साथ ही गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों को खासा दिक्कतें पेश आती हैं. ऐसे में उनके पीने के पानी की व्यवस्था करने के मकसद से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे राजस्थान में एक लाख से अधिक परिंडे लगाएंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राजधानी जयपुर में परिंडे लगाकर 'एक परिंडा मेरा भी' अभियान की शुरुआत की गई. चेची ने कहा कि 17 मई तक चलने वाले इस अभियान में गैर सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक समितियां और इन्फ्लुएंसरों को जोड़ कर सभी की जिम्मेदारी तय की गई है.
प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि अभियान के तहत पक्षियों के लिए 1 लाख परिंडे और 1 हजार से अधिक पानी के स्त्रोत तैयार किए जाएंगे. इस अभियान में प्रत्येक मंडल स्तर पर पक्षियों के लिए कम से कम 100 परिंडे और पशुओं के लिए 1 सीमेंट की टंकी के साथ ही अन्य पानी की टंकी जैसे स्त्रोत सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे. इनमें नियमित रूप से जल भरने की सुचारू व्यवस्था भी की गई है. साथ ही इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय की गई है. अभियान के तहत सार्वजनिक स्थल, मंदिर, उद्यान के साथ ही बड़े पेड़ों पर परिंडे लगाए जाएंगे.
इस मौके पर भाजयुमो के जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत जयपुर शहर युवा मोर्चा की तरफ से की गई है. अभियान को सफल बनाने के साथ जिस उद्देश्य से अभियान को शुरू किया गया है, उसकी पूर्ति के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. इस अभियान के तहत जयपुर शहर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा 5000 से अधिक परिंडे लगाए जाएंगे और 200 से अधिक पानी की टंकियां लगाई जाएगी.