शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन भी विपक्ष का सरकार के खिलाफ कड़ा रुख जारी रहा. बीते दिन जहा गारंटियों को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, वीरवार को विपक्ष के विधायकों ने उद्योगों के हिमाचल से पलायन को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. विपक्ष के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विपक्ष ने सुखविंदर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. विपक्ष के विधायकों ने सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश से उद्योगों के पलायन का आरोप लगाया. इस दौरान विपक्ष ने "कांग्रेस हटाओ - उद्योग बचाओ" का नारा दिया.
नेता प्रतिपक्ष का सीएम पर आरोप
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश से उद्योग पलायन कर रहे हैं. सरकार की नीतियों के चलते इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश से जा रही है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने बीते कल सदन के अंदर उद्योगों को लेकर हुई तनातनी का जिक्र भी किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में उद्योगों के विकास का श्रेय कांग्रेस के विधायक और उनके पिता को दे रहे हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों के विकास का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को जाता है.
'अपने लोगों को श्रेय देने में लगी सरकार'
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के औद्योगिक पैकेज की बदौलत आज BBN एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब के तौर पर विकसित हुआ है. वहीं, इसे आगे विकसित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. मगर सुखविंदर सरकार उन्हें श्रेय देने की बजाय अपने लोगों को श्रेय देने में लगी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बद्दी नालागढ़ में जिस तरह से राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चाएं हो रही है, उसका गलत संदेश जा रहा है. मुख्यमंत्री को इस मामले में तुरंत संज्ञान देना चाहिए.
सीएम के दुबई दौरे पर उठाए सवाल
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दुबई दौरे को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री इन्वेस्टर मीट के लिए दुबई गए, लेकिन इसका कोई ब्यौरा सरकार ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके एक निजी कार्यक्रम में जाने की भी खबरें हैं. उन्होंने कहा कि वह भी दुबई गए थे, लेकिन पूरा दौरा रिकॉर्ड का हिस्सा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के उद्योगों को लेकर रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.