सीतापुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ बीजेपी के विधायक को ही धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह घटना सामने आई है सीतापुर के बिसवां कस्बा के रेउसा में जहां शुक्रवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी अपने समर्थकों के साथ अटल चौक चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. जिससे बहराइच - बिसवां मार्ग और महमूदाबाद- तंबौर मार्ग बाधित हो गया. एमएलए ने रेउसा थाना के थानेदार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. विधायक के सड़क जाम करने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी को उन्होंने एसएचओ रेउसा के खिलाफ कई आरोप लगाए.
पुलिस की कार्यशैली से नाराज सेउता विधायक पीड़ित को साथ लेकर समर्थकों सहित अटल चौक रेउसा चौराहे पर धरने पर बैठ गए. विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी लगते ही सैकड़ों लोग धरना स्थल पर पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. चौराहे के चारों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. मामले के तूल पकड़ने पर थानगांव, सकरन, बिसवां के थाना अध्यक्ष फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. साथ ही उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार और क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चन्द्र शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. बाद में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की ओर से विधायक से फोन पर संबंधित मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर तीन घंटे तक चला धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ और ट्रैफिक बहाल हो पाया.
बताया जा रहा कि, रेउसा कस्बा के बहराइच मार्ग पर ग्राम बरौली निवासी कुलदीप कुमार पाण्डेय की खाद बीज और कीटनाशक दवाओं की दुकान है. जिस मकान में इनकी खाद बीज की दुकान है उस मकान को दूसरे समुदाय के आरोपी पक्ष के किसी व्यक्ति ने खरीद लिया था और वह यह दुकान खाली कराना चाह रहे थे. इस बात को लेकर दोनों पक्ष एक राय नहीं हो पा रहे था.
कुलदीप पांडेय ने रेउसा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होने कहा कि मेरी चहलारी, बहराइच मार्ग पर खाद, बीज और कीटनाशक की थोक दुकान संचालित हो रही है. 12 सितंबर की रात को करीब दो बजे साबिर, इकरार, साबिर निवासी औरा, मंजू सिंह निवासी इटौरी हथियारों से लैस होकर अपने 20-30 समर्थकों के साथ आकर मेरी दुकान में डकैती डाला, और दुकान में रखा माल 5 पिकअप में भर के ले गए. लूट में करीब 4,22,000 रुपया और इनवर्टर बैटरी सहित खाद बीज और कीटनाशक दवाओं सहित लाखों की डकैती का आरोप लगाया गया. साथ ही कुलदीप पांडे ने आरोप लगाया कि डैकैतों को रेउसा थाना पुलिस की ओर से सरंक्षण मिला हुआ है.