ETV Bharat / state

बजट को लेकर भाजपा नेता उत्साहित, बोले- 'बिहार की तरक्की की राह होगी आसान'

Interim Budget 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि बजट में इस बात का ख्याल रखा गया है कि कैसे अधिक से अधिक रोजगार लोगों को मिले लोगों की सुख सुविधा बढ़े. इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है. पढ़िये, भाजपा के मंत्रियों ने बजट को लेकर क्या कहा.

बजट को लेकर भाजपा नेता उत्साहित
बजट को लेकर भाजपा नेता उत्साहित
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 4:48 PM IST

बजट पर दोनों उप मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया.

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. देशवासियों की नजर इस अंतरिम बजट पर थी. लोकसभा चुनाव के पहले पेश किये जा रहे बजट के लोक लुभावना होने की उम्मीद जतायी जा रही थी. सरकार मतदाताओं पर टैक्स का बोझ नहीं डालना चाह रही थी, इसलिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नेता आम बजट को लेकर उत्साहित हैं.

जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्यः उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बजट को दूरगामी प्रभाव वाला बताया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत 6 करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं. सोलर पैनल के जरिए लोगों को बिजली मुफ्त देने की योजना है. इसके अलावा 3 करोड़ जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है.

बिहार के विकास में महत्वपूर्ण होगा बजटः उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार ने टैक्स में किसी तरह की वृद्धि नहीं की है. गांव के विकास पर जोर दिया गया है. सामाजिक न्याय सरकार की प्राथमिकता है. विजय सिन्हा ने उम्मीद जतायी कि इस बजट से बिहार जैसे राज्यों के विकास के लिए अवसर बढ़ेंगे. बजट में गांवों के विकास का संकल्प साफ दिख रहा है. बिहार के विकास में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

आम लोगों के उम्मीद पर खड़ा उतरा बजटः पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगों के उम्मीद पर खरी उतरी है. सोलर प्लेट के माध्यम से लोगों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री की गयी है. रोजगार के लिए ऋण का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि 34 लाख करोड़ रुपया जनधन खाते के जरिए देश के गरीबों तक पहुंचा.

इसे भी पढ़ेंः अंतरिम बजट ने पूरी की उम्मीदें या नहीं मिली राहत, बिहार के उद्योगपतियों ने बताया, पढ़ें

इसे भी पढ़ेंः Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें

इसे भी पढ़ेंः बजट 2024: उभरते क्षेत्रों के लिए वित्त मंत्री ने ₹1 लाख करोड़ की फंडिंग की घोषणा की

इसे भी पढ़ेंः सभी वर्गों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने बजट लाया है, बीजेपी बोली- 'भारत बनेगा विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति'

बजट पर दोनों उप मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया.

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. देशवासियों की नजर इस अंतरिम बजट पर थी. लोकसभा चुनाव के पहले पेश किये जा रहे बजट के लोक लुभावना होने की उम्मीद जतायी जा रही थी. सरकार मतदाताओं पर टैक्स का बोझ नहीं डालना चाह रही थी, इसलिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नेता आम बजट को लेकर उत्साहित हैं.

जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्यः उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बजट को दूरगामी प्रभाव वाला बताया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत 6 करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं. सोलर पैनल के जरिए लोगों को बिजली मुफ्त देने की योजना है. इसके अलावा 3 करोड़ जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है.

बिहार के विकास में महत्वपूर्ण होगा बजटः उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार ने टैक्स में किसी तरह की वृद्धि नहीं की है. गांव के विकास पर जोर दिया गया है. सामाजिक न्याय सरकार की प्राथमिकता है. विजय सिन्हा ने उम्मीद जतायी कि इस बजट से बिहार जैसे राज्यों के विकास के लिए अवसर बढ़ेंगे. बजट में गांवों के विकास का संकल्प साफ दिख रहा है. बिहार के विकास में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

आम लोगों के उम्मीद पर खड़ा उतरा बजटः पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगों के उम्मीद पर खरी उतरी है. सोलर प्लेट के माध्यम से लोगों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री की गयी है. रोजगार के लिए ऋण का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि 34 लाख करोड़ रुपया जनधन खाते के जरिए देश के गरीबों तक पहुंचा.

इसे भी पढ़ेंः अंतरिम बजट ने पूरी की उम्मीदें या नहीं मिली राहत, बिहार के उद्योगपतियों ने बताया, पढ़ें

इसे भी पढ़ेंः Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें

इसे भी पढ़ेंः बजट 2024: उभरते क्षेत्रों के लिए वित्त मंत्री ने ₹1 लाख करोड़ की फंडिंग की घोषणा की

इसे भी पढ़ेंः सभी वर्गों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने बजट लाया है, बीजेपी बोली- 'भारत बनेगा विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.