ETV Bharat / state

परदादा रह चुके हैं कांग्रेस से विधायक, अब परपोती लडे़गी भाजपा से मंडी लोकसभा का चुनाव - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

BJP Candidate Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को भाजपा ने मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कंगना रनौत के परदादा भी पूर्व विधायक रह चुके हैं. उनके परदादा ने कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था और अब कंगना रनौत भाजपा की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं.

KANGANA RANAUT
KANGANA RANAUT
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 7:41 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 11:14 AM IST

मंडी: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को भाजपा ने देश की दूसरी सबसे बड़ी संसदीय सीट मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. 2021 में हुए उपचुनाव में मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म था, लेकिन उस समय भाजपा ने कारगिल हीरो खुशाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर काफी समय पहले से कंगना रनौत की इस बार चुनावी मैदान में होने की हर मंच से आवाज उठ रही थी. यहां तक कि कंगना के चुनाव लड़ने के बारे में प्रदेश भाजपा के बड़े नेता भी कहीं ना कहीं इशारा करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं, अब भाजपा हाईकमान ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी करते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. भाजपा ने कंगना रनौत को आखिरकार मंडी संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

परदादा ने कांग्रेस पार्टी से जीता था चुनाव

भाजपा द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना की राजनीतिक पारी की नई शुरुआत होगी. कंगना के पिता और दादा राजनीति में किसी भी रूप में सक्रिय नहीं थे, लेकिन उनके परदादा विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वहीं, अब तीन पीढ़ियों बाद में उनके परिवार में कोई राजनीति में कूदा है. कंगना के परदादा स्व. सरजू सिंह रनौत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे. कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत ने गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसका वर्तमान में नाम सरकाघाट है. वहीं, कंगना भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत करने जा रही है. इसके साथ ही भाजपा ने पहली बार मंडी संसदीय सीट ही नहीं, प्रदेश की राजनीति में भी किसी महिला प्रत्याशी को चुनावी लोकसभा के चुनावी रण में उतारा है.

BJP Candidate Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने 2023 में चुनाव को लेकर दिया था स्पष्ट संकेत

बीते साल ही दे दिया था संकेत

बीते साल नवंबर माह 2023 में कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कर था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद कंगना के चुनाव लड़ने की खबरों का बाजार गर्म हो गया था. इसके बाद बीते साल ही 12 दिसंबर को कंगना रनौत ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. इसके दो दिन पहले ही कंगना ने कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कंगना के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने और तेजी पकड़ ली थी.

पिता ने भी कही थी चुनाव लड़ने की बात

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर माह में कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने मीडिया को बयान देकर यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी बेटी चुनाव लड़ने जा रही है. बता दें कि कंगना के हिमाचल के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ से भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी.

BJP Candidate Kangana Ranaut
माता बगलामुखी के दरबार में कंगना रनौत

जन्मदिन पर मां बगलामुखी दरबार पहुंची थी कंगना

2 दिन पहले शनिवार, 23 मार्च को अपने 37वें जन्मदिन पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कांगड़ा जिले में मां बगलामुखी के दरबार पहुंची थी. यहां पर मीडिया द्वारा मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कंगना से पूछे गए सवाल के जवाब में कंगना ने कहा था कि जो माता की कृपा होगी, वही उनके भाग्य में होगा.

BJP Candidate Kangana Ranaut
मंडी जिले के भांबला की रहने वाली है कंगना

मंडी जिले के भांबला की रहने वाली है कंगना

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मूलत मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के भांबला की रहने वाली हैं और उन्होंने एक घर मनाली में भी बनाया है. इनका जन्म 3 मार्च 1987 को हुआ है. प्रारंभिक शिक्षा के बाद कंगना ने दिल्ली से शिक्षा ग्रहण की है. 2006 में कंगना ने पहली फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इनके पिता अमरदीप रनौत का अपना व्यवसाय है. वहीं, माता आशा रनौत अध्यापिका हैं. कंगना की बड़ी बहन का नाम रंगोली चंदेल है.

धर्म के प्रचार से सुर्खियों में रहती हैं कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत यूं तो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं. इसके अलावा सनातन धर्म की पोस्ट को लेकर भी कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर खुले तौर पर अपनी पोस्टों के जरिए कंगना सनातन धर्म का प्रचार करती रहती हैं. सनातन धर्म के प्रचार की इन पोस्टों से कंगना ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कंगना स्वयं भी काफी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं और आए दिन किसी न किसी मंदिर व धार्मिक स्थल से अपनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन कंगना ने अयोध्या में जय श्री राम के खूब नारे लगाए थे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज को दिया टिकट

मंडी: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को भाजपा ने देश की दूसरी सबसे बड़ी संसदीय सीट मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. 2021 में हुए उपचुनाव में मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म था, लेकिन उस समय भाजपा ने कारगिल हीरो खुशाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर काफी समय पहले से कंगना रनौत की इस बार चुनावी मैदान में होने की हर मंच से आवाज उठ रही थी. यहां तक कि कंगना के चुनाव लड़ने के बारे में प्रदेश भाजपा के बड़े नेता भी कहीं ना कहीं इशारा करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं, अब भाजपा हाईकमान ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी करते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. भाजपा ने कंगना रनौत को आखिरकार मंडी संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

परदादा ने कांग्रेस पार्टी से जीता था चुनाव

भाजपा द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना की राजनीतिक पारी की नई शुरुआत होगी. कंगना के पिता और दादा राजनीति में किसी भी रूप में सक्रिय नहीं थे, लेकिन उनके परदादा विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वहीं, अब तीन पीढ़ियों बाद में उनके परिवार में कोई राजनीति में कूदा है. कंगना के परदादा स्व. सरजू सिंह रनौत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे. कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत ने गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसका वर्तमान में नाम सरकाघाट है. वहीं, कंगना भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत करने जा रही है. इसके साथ ही भाजपा ने पहली बार मंडी संसदीय सीट ही नहीं, प्रदेश की राजनीति में भी किसी महिला प्रत्याशी को चुनावी लोकसभा के चुनावी रण में उतारा है.

BJP Candidate Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने 2023 में चुनाव को लेकर दिया था स्पष्ट संकेत

बीते साल ही दे दिया था संकेत

बीते साल नवंबर माह 2023 में कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कर था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद कंगना के चुनाव लड़ने की खबरों का बाजार गर्म हो गया था. इसके बाद बीते साल ही 12 दिसंबर को कंगना रनौत ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. इसके दो दिन पहले ही कंगना ने कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कंगना के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने और तेजी पकड़ ली थी.

पिता ने भी कही थी चुनाव लड़ने की बात

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर माह में कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने मीडिया को बयान देकर यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी बेटी चुनाव लड़ने जा रही है. बता दें कि कंगना के हिमाचल के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ से भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी.

BJP Candidate Kangana Ranaut
माता बगलामुखी के दरबार में कंगना रनौत

जन्मदिन पर मां बगलामुखी दरबार पहुंची थी कंगना

2 दिन पहले शनिवार, 23 मार्च को अपने 37वें जन्मदिन पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कांगड़ा जिले में मां बगलामुखी के दरबार पहुंची थी. यहां पर मीडिया द्वारा मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कंगना से पूछे गए सवाल के जवाब में कंगना ने कहा था कि जो माता की कृपा होगी, वही उनके भाग्य में होगा.

BJP Candidate Kangana Ranaut
मंडी जिले के भांबला की रहने वाली है कंगना

मंडी जिले के भांबला की रहने वाली है कंगना

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मूलत मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के भांबला की रहने वाली हैं और उन्होंने एक घर मनाली में भी बनाया है. इनका जन्म 3 मार्च 1987 को हुआ है. प्रारंभिक शिक्षा के बाद कंगना ने दिल्ली से शिक्षा ग्रहण की है. 2006 में कंगना ने पहली फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इनके पिता अमरदीप रनौत का अपना व्यवसाय है. वहीं, माता आशा रनौत अध्यापिका हैं. कंगना की बड़ी बहन का नाम रंगोली चंदेल है.

धर्म के प्रचार से सुर्खियों में रहती हैं कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत यूं तो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं. इसके अलावा सनातन धर्म की पोस्ट को लेकर भी कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर खुले तौर पर अपनी पोस्टों के जरिए कंगना सनातन धर्म का प्रचार करती रहती हैं. सनातन धर्म के प्रचार की इन पोस्टों से कंगना ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कंगना स्वयं भी काफी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं और आए दिन किसी न किसी मंदिर व धार्मिक स्थल से अपनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन कंगना ने अयोध्या में जय श्री राम के खूब नारे लगाए थे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज को दिया टिकट

Last Updated : Mar 25, 2024, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.