ETV Bharat / state

भीलवाड़ा सीट पर सस्पेंस खत्म, बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस के सीपी जोशी को देंगे टक्कर - Bjp Candidate Damodar Aggarwal - BJP CANDIDATE DAMODAR AGGARWAL

भीलवाड़ा में बीजेपी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजस्थान में बीजेपी ने अपने सभी 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 2:14 PM IST

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी 9वीं सूची जारी कर दी. इस सूची में राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश महामंत्री व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी दामोदर अग्रवाल को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद दामोदर अग्रवाल के समर्थकों में खुशी की लहर है. बीजेपी ने इस बार यहां से नए चेहरे को मौका देते हुए प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां से मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया को टिकट न देकर पार्टी ने दामोदर आग्रवाल पर भरोसा जताया है.

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दामोदर अग्रवाल को टिकट दिया गया है. दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने के बाद भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो में खुशी की लहर है. भीलवाड़ा शहर में रहने वाले दामोदर अग्रवाल वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं जिनको मेवाड़ में लोकसभा चुनाव का प्रभारी भी बना रखा है. आज भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नवीं सूची जारी हुई है जिसमें दामोदर अग्रवाल को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा चुनाव के लिये अब तक 412 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व के नतीजे चार जून को आएंगे.

पढ़ें: 5 अप्रैल को जारी होगा कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र, 3 अप्रैल से 'घर-घर गारंटी' कैंपेन - Congress Manifesto On April 5

पीएम मोदी के करीबी भी है दामोदर अग्रवाल :भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी भी हैं. पूर्व में दामोदर अग्रवाल विधानसभा चुनाव के समय उत्तर प्रदेश व गुजरात में भी कई विधानसभा सीटों के प्रभारी रहे थे. उस दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार करने आए थे तब हेलीपैड पर दामोदर अग्रवाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मीय मुलाकात भी हुई थी. वही दामोदर अग्रवाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में एक साथ काम किए हुए हैं.

संगठन में है अच्छी पकड़: दामोदर अग्रवाल वर्ष 1971 से ही राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. इनका जन्म जहाजपुर कस्बे में हुआ था. दामोदर अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहित कई संगठन के पद पर रहने के साथ भीलवाड़ा नगर परिषद में वर्ष 2005 से 2010 तक नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वहीं दामोदर अग्रवाल वर्तमान में मेवाड़ में लोकसभा चुनाव के प्रभारी के साथ ही प्रदेश भाजपा महामंत्री की पद पर हैं. दामोदर अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी होने के साथ ही संगठन में अच्छी पकड़ है. वहीं संगठन चलाने का लंबा अनुभव होने के कारण इनको प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल टेक्सटाइल व्यवसाय के साथ ही भीलवाड़ा टेक्सटाइल फेडरेशन संगठन के अध्यक्ष भी हैं .

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी 9वीं सूची जारी कर दी. इस सूची में राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश महामंत्री व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी दामोदर अग्रवाल को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद दामोदर अग्रवाल के समर्थकों में खुशी की लहर है. बीजेपी ने इस बार यहां से नए चेहरे को मौका देते हुए प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां से मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया को टिकट न देकर पार्टी ने दामोदर आग्रवाल पर भरोसा जताया है.

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दामोदर अग्रवाल को टिकट दिया गया है. दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने के बाद भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो में खुशी की लहर है. भीलवाड़ा शहर में रहने वाले दामोदर अग्रवाल वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं जिनको मेवाड़ में लोकसभा चुनाव का प्रभारी भी बना रखा है. आज भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नवीं सूची जारी हुई है जिसमें दामोदर अग्रवाल को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा चुनाव के लिये अब तक 412 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व के नतीजे चार जून को आएंगे.

पढ़ें: 5 अप्रैल को जारी होगा कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र, 3 अप्रैल से 'घर-घर गारंटी' कैंपेन - Congress Manifesto On April 5

पीएम मोदी के करीबी भी है दामोदर अग्रवाल :भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी भी हैं. पूर्व में दामोदर अग्रवाल विधानसभा चुनाव के समय उत्तर प्रदेश व गुजरात में भी कई विधानसभा सीटों के प्रभारी रहे थे. उस दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार करने आए थे तब हेलीपैड पर दामोदर अग्रवाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मीय मुलाकात भी हुई थी. वही दामोदर अग्रवाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में एक साथ काम किए हुए हैं.

संगठन में है अच्छी पकड़: दामोदर अग्रवाल वर्ष 1971 से ही राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. इनका जन्म जहाजपुर कस्बे में हुआ था. दामोदर अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहित कई संगठन के पद पर रहने के साथ भीलवाड़ा नगर परिषद में वर्ष 2005 से 2010 तक नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वहीं दामोदर अग्रवाल वर्तमान में मेवाड़ में लोकसभा चुनाव के प्रभारी के साथ ही प्रदेश भाजपा महामंत्री की पद पर हैं. दामोदर अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी होने के साथ ही संगठन में अच्छी पकड़ है. वहीं संगठन चलाने का लंबा अनुभव होने के कारण इनको प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल टेक्सटाइल व्यवसाय के साथ ही भीलवाड़ा टेक्सटाइल फेडरेशन संगठन के अध्यक्ष भी हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.