ETV Bharat / state

पटना में लोगों ने ट्रक को फूंक डाला, पुलिस टीम पर भी किया हमला, बाइक सवार की मौत से थे आक्रोशित - Road Accident In Patna

Road Accident In Patna: पटना के बिहटा में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बालू लदे ट्रक में तक लगा दी. वहीं, लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसके बाद कई थानों की पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराया गया.

Road Accident In Patna
पटना में सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 3:41 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. जहां एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हादसा बिहटा में हुआ है. जहां शनिवार सुबह बिहटा सरेमरा पथ के थानाक्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हैं.

परिवार में मचा कोहराम: मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व. राजेश यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सका है. इधर, मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Road Accident In Patna
पटना में सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. (ETV Bharat)

पुलिस टीम पर किया हमला: साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया और बालू लदे ट्रक में आग लगा दी, जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं.

कई थानों की पुलिस पहुंची: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस, ट्रैफिक डीएसपी और डीएसपी पंकज मिश्रा, अंचलाअधिकारी मनोज गुप्ता खुद घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आक्रोशित लोगों को काफी समझाया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. इधर घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है.

Road Accident In Patna
लोगों को समझाती पुलिस. (ETV Bharat)

ट्रक में फंस गई बाइक: मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश अपने गांव के साथियों के साथ बाइक से बिहटा की ओर मजदूरी करने जा रहा था. ऐसे में आज सुबह जाने के दौरान बसौढा गांव के पास से पीछे से बालू लदा ट्रक ने उसे रौंद दिया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन बाइक ट्रक में ही फंस गई जिसके कारण अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

एक साल पूर्व हुई थी शादी: वहीं, दो लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज पटना में चल रहा है. मृतक अखिलेश कुमार की शादी एक साल पूर्व हुई थी और पत्नी फिलहाल गर्भवती है. इधर मौत की जानकारी मिलने का पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना को लेकर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा-सरमेरा पथ के बशौढा गांव के पास अखिलेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उनके दो साथी घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था और ट्रक में आग लगाई थी. इस दौरान पुलिस समझने पहुंची तो उनपर पर हमला कर दिया गया. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

"ट्रक में लगी आग को दमकल विभाग ने बुझा दिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही लोगों को समझाने के 2 घंटे बाद यातायात को चालू कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है." - पंकज कुमार मिश्रा, डीएसपी

इसे भी पढ़े- जमुई में कोचिंग से लौट रहे दो छात्र को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत - Road Accident In Jamui

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. जहां एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हादसा बिहटा में हुआ है. जहां शनिवार सुबह बिहटा सरेमरा पथ के थानाक्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हैं.

परिवार में मचा कोहराम: मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व. राजेश यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सका है. इधर, मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Road Accident In Patna
पटना में सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. (ETV Bharat)

पुलिस टीम पर किया हमला: साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया और बालू लदे ट्रक में आग लगा दी, जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं.

कई थानों की पुलिस पहुंची: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस, ट्रैफिक डीएसपी और डीएसपी पंकज मिश्रा, अंचलाअधिकारी मनोज गुप्ता खुद घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आक्रोशित लोगों को काफी समझाया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. इधर घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है.

Road Accident In Patna
लोगों को समझाती पुलिस. (ETV Bharat)

ट्रक में फंस गई बाइक: मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश अपने गांव के साथियों के साथ बाइक से बिहटा की ओर मजदूरी करने जा रहा था. ऐसे में आज सुबह जाने के दौरान बसौढा गांव के पास से पीछे से बालू लदा ट्रक ने उसे रौंद दिया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन बाइक ट्रक में ही फंस गई जिसके कारण अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

एक साल पूर्व हुई थी शादी: वहीं, दो लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज पटना में चल रहा है. मृतक अखिलेश कुमार की शादी एक साल पूर्व हुई थी और पत्नी फिलहाल गर्भवती है. इधर मौत की जानकारी मिलने का पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना को लेकर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा-सरमेरा पथ के बशौढा गांव के पास अखिलेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उनके दो साथी घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था और ट्रक में आग लगाई थी. इस दौरान पुलिस समझने पहुंची तो उनपर पर हमला कर दिया गया. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

"ट्रक में लगी आग को दमकल विभाग ने बुझा दिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही लोगों को समझाने के 2 घंटे बाद यातायात को चालू कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है." - पंकज कुमार मिश्रा, डीएसपी

इसे भी पढ़े- जमुई में कोचिंग से लौट रहे दो छात्र को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत - Road Accident In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.