औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जिस दिन सड़क दुर्घटना ना हो. फोर लेन नहीं बनने के कारण यहां आए दिन हादसा होते रहता है. ताजा मामला जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास का है.
हाईवा ने मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, रिसियप थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्र की हाईवा ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के सुनील प्रजापति और उनके पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है.
कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था: घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को सुनील अपने पुत्र सुशील के साथ घर से औरंगाबाद के लिए निकले थे. औरंगाबाद में पुत्र को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था. सम्मान लेने के बाद दोनों बाप-बेटे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया.
घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था: वहीं, घटना की सूचना जैसे ही उनके गांव पहुंची, गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर सुनील की पत्नी उषा देवी एवं मां प्रेमनी देवी सदर अस्पताल पहुंची. जहां पुत्र का शव देखते ही दोनों फूट-फूटकर रोने लगे. आलम ऐसा था कि उषा बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जब होश आ रहा था तो वह अपने पति और पुत्र को खोज रही थी. बताया जा रहा कि सुनील प्रजापति घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था.
मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया: सुनील प्रजापति की मौत के बाद घर में दो मासूम बच्चे, पत्नी और उसकी बुढ़ी मां बची है. इधर, घटना के बाद हाइवा चालक तेजी से वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची रिसियप थाना की पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
"घटना बेहद दुखद है. आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है. दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - सुनील कुमार, रिसियप थाना प्रभारी
इसे भी पढ़े- मोतिहारी में हाइवा के चपेट में आने से युवक दर्दनाक मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - road accident in motihari