पटनाः 'चांद तारे फूल शबनम तुमसे अच्छा कौन है' यह लाइन बिहार की राजनीति पर सटीक बैठ रही है. जिस नीतीश कुमार का कुछ दिन पहले भाजपा विरोध कर रही थी वही भाजपा आज तारीफ का पुल बांध रही है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद राजभवन में एनडीए के साथ समर्थन पत्र सौंप दिया है.
प्रेम कुमार के मंत्री बनने की चर्चाः नीतीश कुमार सीएम पद पर बने रहेंगे. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. कई नेताओं के मंत्री बनने की संभावना है, जिसमें भाजपा विधायक प्रेम कुमार भी हैं. हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है. मीडिया से बात करते हुए प्रेम कुमार ने कहा कि जो पार्टी नेतृत्व फैसला लेगी उसका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ की.
जंगल राज खत्म होगाः सीएम आवास पहुंचे भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि आज हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फिर से आ गए हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. बिहार में जंगल राज खत्म हुआ है. प्रेम कुमार ने कहा कि जिस तरह की स्थिति बिहार में बनी थी नीतीश कुमार को सबकुछ पता था. इसलिए वे हमारे साथ आ रहे हैं. प्रेम कुमार से पूछा गया कि क्या आप मंत्री बन रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला सर्वोपरी होगा.
"यह बिहार के हित में है. इससे बिहार का विकास होगा. सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता बनाया गया है जो स्वागत योग्य है. बैठक हो रही है, उसमें आगे का फैसला लिया जाएगा. जो पार्टी फैसला लेगी उसका स्वागत किया जाएगा." -प्रेम कुमार, भाजपा विधायक
भाजपा नीतीश कुमार का किया स्वागतः भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने साफ-साफ कहा कि जो कुछ भी बिहार में हुआ है वह बिहार के हित के लिए हुआ है. हम लोग शुरू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहते थे कि बिहार में जंगल राज आ गया है. अब वह हमारे विचारधारा को मानने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को जो भी मानती है निश्चित तौर पर भाजपा उसका स्वागत करती है. यही कारण है कि हम लोग उनका स्वागत किए हैं.
"हमलोगों को बहुत अच्छा लगा रहा है कि नीतीश कुमार फिर से आ गए हैं. यह बिहार के हित में हुआ है. हमलोग पहले भी नीतीश कुमार को कहा था कि बिहार में जंगल राज आ गया है. अब उसकी समाप्ती हो जाएगी. हमलोग नीतीश कुमार का स्वागत करते हैं." -प्रमोद विधायक, भाजपा विधायक
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, देखें संभावित कैबिनेट की लिस्ट