पटना : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. श्रवण कुमार ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित विभिन्न तथ्यों को रखते हुए इसके निराकरण की मांग की. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अतिरिक्त पीएम आवास आवंटित करने का अनुरोध भी किया. केंद्रीय मंत्री ने 5.5 लाख अतिरिक्त आवास देने का आश्वासन दिया है.
पीएम आवास के लिए बिहार में 11.1 लाख परिवार : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को 2.43 लाख आवासों का लक्ष्य प्राप्त है. केंद्र सरकार की ओर से मिले लक्ष्य के आधार पर योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है. योजना की वर्तमान प्रतीक्षा सूची में राज्य में 11.1 लाख परिवारों का नाम शामिल है.
5.5 लाख अतिरिक्त लक्ष्य दिये जाने का आश्वासन : इन परिवारों को शीघ्र आवास का लाभ दिये जाने हेतु ग्रामीण विकास विभाग, श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अतिरिक्तव लक्ष्य उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. केन्द्रीय मंत्री द्वारा राज्य को इस वित्तीय वर्ष में 5.5 लाख अतिरिक्त लक्ष्य दिये जाने का आश्वासन दिया है.
''वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनान्तर्गत अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त होने से प्रतीक्षा सूची में शामिल योग्य परिवार शीघ्र आवास का लाभ पायेंगे. साथ ही प्रतीक्षा सूची को शून्य करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इससे उन परिवारों को पक्के घर का सपना साकार होगा. इससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी को आवास के सपने को साकार करने में केन्द्र सरकार का भी विशेष योगदान मिल रहा है.''- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार
मनरेगा बकाया राशि को लेकर भेजा जा चुका है आवेदन : इस मुलाकात के दौरान मंत्री श्रवण कुमार के साथ नालदा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशलेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे. मनरेगा के तहत बकाया राशि को लेकर पहले भी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार केंद्र सरकार को पत्र भेज चुके हैं. अब इस मुलाकात में भी बिहार से जुड़े मामले की एक विज्ञप्ति केंद्रीय मंत्री को दिया है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में तेजी से बन रहे घर, 2024-25 में गरीबों को 5 लाख 71 हजार 975 पक्के घर देने का लक्ष्य
आम बजट में AMU किशनगंज शाखा की बकाया राशि जारी करने की घोषणा हो : कांग्रेस सांसद
PMAY के तहत बिहार को 6 लाख आवास देने की मांग, श्रवण कुमार ने शिवराज सिंह को सौंपा मांग पत्र