सिरोही : जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित शराब बरामद की गई. साथ ही मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आबूरोड रीको थाना अधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर गुजरात सीमा पर लगती मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी की जा रही है. सोमवार को एक कंटेनर को रुकवाया गया, वहीं, चालक ने कंटेनर में चावल के कट्टे होने की बात कही, लेकिन शक होने पर हेड कांस्टेबल किशनलाल, महेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार ने तलाशी ली.
वहीं, तलाशी के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई, जो कट्टों में भरे थे. इसके बाद पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया और कंटेनर की सघन तलाशी ली गई, जिसमें से भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस अवैध शराब सहित कंटेनर को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें - तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो ट्रकों से 20 लाख रुपये की शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार - liquor seized by dungarpur police
आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि कंटेनर से कुल 840 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ आंकी गई है. पुलिस ने मामले में मानाराम (25) पुत्र जीपाराम जाट निवासी गरल जिला बाड़मेर और हराजराम (21) पुत्र श्यामराम जाट निवासी रामदेरिया निम्बाराम नाड़ी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ में कंटेनर सुपुर्द किया गया था, जिसे गुजरात के मेहसाणा ले जाना था.
20 लाख की अवैध शराब जब्त : वहीं, बहरोड के शाहजहांपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 20 लाख की अवैध शराब जब्त की. नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि कोटपुतली बहरोड पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर कार्रवाई की गई. शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम को नाइस वर्कशॉप भेजा गया. जांच में सामने आया कि एक कंटेनर को टायर बदलने के लिए लाया गया था, जिसमें कुछ गलत माल थे.
वहीं, तलाशी में पाया गया कि कंटेनर में यूरिया की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने कंटेनर से करीब 229 कार्टून अवैध शराब बरामद की, जो चंडीगढ़ निर्मित हैं और इसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है.