जयपुर : राजधानी जयपुर में राजस्थान डीआरआई ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआरआई ने जयपुर में नशीली दवाइयों के बड़े कारोबार को उजागर किया. वहीं, इस दौरान नारकोटिक्स मामले में 40 लाख रुपए मूल्य की 10 हजार दवाइयां जब्त की गई. जयपुर के टोंक फाटक इलाके में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने खुफिया इनपुट के आधार पर टोंक फाटक के पास आवासीय परिसर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआरआई अधिकारियों को इनपुट मिला था कि जयपुर में नशीली दवाइयों का बड़ा कारोबार किया जा रहा है. डीआरआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की. सर्च करने पर काफी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें - जयपुर रेलवे स्टेशन पर DRI का बड़ा एक्शन, 1.80 करोड़ का 2.4 किलो सोना बरामद, 4 गिरफ्तार - DRI Action in Jaipur
मौके से 40 लाख रुपए कीमत की करीब 10 हजार नशीली दवाइयां जब्त की गई. डीआरआई की टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया गया कि नशीली गोलियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 40 लाख रुपए है. नशे के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों अरबाज खान और प्रभुराम को गिरफ्तार किया गया है.
डीआरआई ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. राज्य के शहर ही नहीं, बल्कि विदेशों तक जयपुर से नशे की दवाइयां भेजी जाती थी. नशे की सप्लाई में कूरियर सेवाओं का उपयोग होता था. नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल डीआरआई की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है.