ETV Bharat / state

भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, 13 दिन के अंदर दूसरे मासूम की मौत - कुत्ते के काटने की घटनाएं

Bhopal dogs bite cases : भोपाल में कुत्ते का शिकार हुए 4 साल के मासूम ने 15 दिन बाद दम तोड़ दिया. हमीदिया में 12 दिन तक उसका इलाज चला. राजधानी में कुत्ते के काटने से 13 दिन के अंदर मौत का यह दूसरा मामला है.

Bhopal Terror of stray dogs
भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, दूसरे मासूम की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 5:31 PM IST

भोपाल। राजधानी में 4 साल के मासूम की कुत्ते के काटने से मौत हो गई. बता दें कि राजधानी में आए दिन कुत्तों द्वारा आमजन को काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही पहले ही अयोध्या नगर क्षेत्र की पाश कॉलोनी मिनाल रेसीडेंसी में कुत्ते के काटने से 7 माह के मासूम की मौत हो गई थी. इस बार यह मामला नुसरत थाना क्षेत्र के आशिमा मॉल के पास का है. इस बच्चे के पिता का निधन हो जाने के बाद मां अपने भाई के पास रहकर मजदूरी करती है.

कुत्ते ने 15 दिन पहले काटा था

घटना वाले दिन भी बच्चे की मां मजदूरी पर गई थी और बच्चा वहीं खेल रहा था. इसी दौरान बच्चे पर कुत्ता झपट पड़ा. जिसके बाद बच्चे को हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. कटारा हिल्स थाने के उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र लहारपुर में रहने वाले बच्चे के मामा एरियल ने बताया कि घटना 6 जनवरी की है. आशिमा मॉल के पास 4 साल के मासूम सुलेमान अपनी मां के साथ रहता था. साल 2022 में उसके पिता शांत हो चुके हैं. परिवार ईखाई समाज का है, जो मूलतः झारखंड का रहने वाला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हमीदिया से हुआ था डिस्चार्ज

पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी से 18 जनवरी तक बच्चे का इलाज हमीदिया अस्पताल में चला. उसके बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी बच्चा पानी और पंखा चलने से डर रहा था. इसके साथ ही वह खाना भी नहीं खा रहा था. सोमवार रात उसकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसे एम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने देर रात बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि राजधानी में जनवरी माह कुत्ते के काटने से यह दूसरे बच्चे की मौत है.

भोपाल। राजधानी में 4 साल के मासूम की कुत्ते के काटने से मौत हो गई. बता दें कि राजधानी में आए दिन कुत्तों द्वारा आमजन को काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही पहले ही अयोध्या नगर क्षेत्र की पाश कॉलोनी मिनाल रेसीडेंसी में कुत्ते के काटने से 7 माह के मासूम की मौत हो गई थी. इस बार यह मामला नुसरत थाना क्षेत्र के आशिमा मॉल के पास का है. इस बच्चे के पिता का निधन हो जाने के बाद मां अपने भाई के पास रहकर मजदूरी करती है.

कुत्ते ने 15 दिन पहले काटा था

घटना वाले दिन भी बच्चे की मां मजदूरी पर गई थी और बच्चा वहीं खेल रहा था. इसी दौरान बच्चे पर कुत्ता झपट पड़ा. जिसके बाद बच्चे को हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. कटारा हिल्स थाने के उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र लहारपुर में रहने वाले बच्चे के मामा एरियल ने बताया कि घटना 6 जनवरी की है. आशिमा मॉल के पास 4 साल के मासूम सुलेमान अपनी मां के साथ रहता था. साल 2022 में उसके पिता शांत हो चुके हैं. परिवार ईखाई समाज का है, जो मूलतः झारखंड का रहने वाला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हमीदिया से हुआ था डिस्चार्ज

पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी से 18 जनवरी तक बच्चे का इलाज हमीदिया अस्पताल में चला. उसके बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी बच्चा पानी और पंखा चलने से डर रहा था. इसके साथ ही वह खाना भी नहीं खा रहा था. सोमवार रात उसकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसे एम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने देर रात बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि राजधानी में जनवरी माह कुत्ते के काटने से यह दूसरे बच्चे की मौत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.