छतरपुर: बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है "महाकुम्भ आस्था का अड्डा है, विश्वास का अड्डा, संगम का अड्डा है, लेकिन सियासत का नहीं." उन्होंने पीएम मोदी द्वारा संगम में डुबकी लगाने पर कहा "जिस देश का राजा आध्यत्मिक होता है, वहां की प्रजा भी आध्यात्मिक होती है." धीरेन्द्र शास्त्री ने कुम्भ में हुई घटना हो लेकर कहा "बहुत ह्रदय विदारक है. राजनेता अपना अपना काम कर रहे हैं और संत अपना. शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं महाकुंभ, ये तो आस्था का अड्डा है." बाबा बागेश्वर ने कहा "कुुभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों को लेकर मेरे मोक्ष बाले बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. हमको बहुत दुख है, उस वक्त हमने बोला था कि घटना को लेकर हमको बहुत पीड़ा है."
छतरपुर में सर्वसमाज की बैठक में लिए सुझाव
बता दें कि बागश्वर धाम में 251 कन्या विवाह के आयोजन की तैयारियां जारी हैं. इसी संबंध में सर्वसमाज के सुझाव लेने धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा "सभी दूल्हे घोड़े पर होंगे सवार. इससे जात-पात को दूर करने में मदद मिलेगी." ये बैठक छतरपुर के संकट मोचन मंदिर में आयोजित हुई. बाबा बागेश्वर ने बताया "गरीब कन्याओं के समूहिक विवाह समारोह का आयोजन 22 से 26 फरवरी तक महोत्सव के रूप में चलेगा. इसमें 108 आदिवासी परिवारों की बेटियों और 140 से अधिक अन्य समाज की कन्याओं के हाथ पीले करेंगे."
सामूहिक कन्या विवाह की रूपरेखा बताई
इस आयोजन की पूरी रूपरेखा और सुझाव को लेकर सर्वसमाज के लोगों से उन्होंने मुलाकात की. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "जातिवाद और ऊंच-नीच की भावना को मिटाने के लिए 26 फरवरी को सभी दूल्हों को बिना किसी भेदभाव के घोड़े पर बैठाकर सम्मानित किया जाएगा." बैठक में सोनी समाज, अहिरवार समाज, कुशवाहा समाज, रैकवार समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, यादव समाज, कुर्मी समाज सहित धर्मिक संगठनों की ओर से राजेन्द्र अग्रवाल, गिरजा पाटकर, मुन्ना तिवारी आदि मौजूद रहे.
- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अनूठे अंदाज में दिया आस्ट्रेलिया के भक्तों को निमंत्रण
- दलित दूल्हों को घोड़ी पर बिठाएंगे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, 251 कन्याओं का कराएंगे विवाह
बागेश्वर में कैंसर हॉस्पिटल का होगा भूमिपूजन
बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को साधु-संतों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया जाएगा. पहले चरण में 100 बेड का सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनेगा, जो गरीब मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देगा. साथ ही मल्टी स्पेशलिस्ट कैंसर इंस्टीट्यूट का रिसर्च सेंटर और दिव्य हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा, जिसे तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस हॉस्पिटल में देश सहित विदेश के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे.