ETV Bharat / state

बिहार के 'टार्जन बॉय' ने बाबा रामदेव संग लगाई दौड़, देखिए रेस में कौन निकला आगे - RAJA YADAV WITH BABA RAMDEV

बाबा रामदेव भी 'टार्जन बॉय' राजा यादव के फैन हो गए हैं. योग गुरु ने उसके साथ दौड़ लगायी और योग के टिप्स भी दिए.

Baba Ramdev With Raja Yadav
बाबा रामदेव के साथ राजा यादव की रेस (Raja Ydav Social media)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 1:01 PM IST

पटना: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. बाबा इस वीडियो में राजा यादव के साथ दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. ये वही शख्स है, जिसे लोग 'बिहारी टार्जन' नाम से भी जानते हैं. चीते जैसी रफ्तार और फौलादी बदन से राज ने अपनी विशेष पहचान बनायी है. उनके फिटनेस के बाबा रामदेव भी फैन हो गए है. बाबा ने तो उनके साथ रेस भी लगाया.

रफ्तार के फैन बाबा रामदेव: दौड़ लगाने के बाद बाबा रामदेव खुद राजा यादव का परिचय भी कराते हैं. वे कहते हैं, 'आज हमारे साथ यूथ के सुपरस्टार हैं. इन्हें बिहारी टार्जन राजा यादव भी कहते हैं.' बाबा रामदेव कहते हैं कि राजा यादव रोज 20 से 25 किमी दौड़ते हैं और इनकी रफ्तार 40 से 42 किमी प्रति घंटे की होती है.

''इस एनर्जी के लिए रोज प्रैक्टिस करनी पड़ती है. दौड़ लगाओ, मल्लयुद्ध करो, योग करो और फिर अच्छा आहार लो. इन्होंने पहलवानी सीखी फिर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. इनके वीडियो खूब वायरल होते है, मोटरसाइकिल के साथ, गाड़ी के साथ.'' - बाबा रामदेव, योग गुरु

योग और आयुर्वेद पर चर्चा: इस दौरान राजा यादव के साथ बाबा रामदेव योग, खानपान और आयुर्वेद पर भी चर्चा करते दिखे. इस दौरान उन्होंने फिटनेस के भी टिप्स दिए. दोनों ने एक दूसरे के साथ पहलवानी भी की. साथ ही राजा यादव ने देश के युवाओं को फिट रहने की सलाह भी दी.

Baba Ramdev With Raja Yadav
बाबा रामदेव के साथ राजा यादव (Raja Ydav Social media)

''देसी खाना बहुत जरूरी है. फास्ट फूड इग्नोर करे. यह बीमारी का घर है. शुद्द घर का खाना खाइये. मैं भी 4-5 लीटर दूध पीता हूं. अपनी अपनी धरोहर पहलवानी को बचाने की कोशिश कर रहा हूं. कुछ लोग हमारे युवा को भटका रहे है." - राजा यादव

रामदेव की कार से रेस: बिहारी टार्जन राजा यादव ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें राजा यादव बाबा रामदेव के साथ रेस लगाने की तैयारी में हैं. बाबा रामदेव अपनी कार में सवार हैं. राजा यादव कार के साथ रेस लगा रहे हैं. इनकी रफ्तार इतनी है कि कार आगे नहीं निकल पायी. इसके बाद बाबा रामदेव के साथ भी दौड़ लगायी.

बगहा के रहने वाले हैं राजा यादव: बता दें कि राजा यादव मूल रूप से बिहार के बगहा के रहने वाले हैं. इनके पिता लालबाबू यादव और इनके दादा भी पहलवानी करते थे. पिता वेटलिफ्टिंग 68 किलो में तीन बार राष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं लेकिन बिहार सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा नहीं मिलने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया.

Tarzan Boy Raja Yadav
राजा यादव (Raja Ydav Social media)

जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनायी बॉडी: अब राजा यादव अपने पिता के सपना को पूरा कर रहे हैं. राजा यादव ने घर की झोपड़ी में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से जिमखाना बनाया और उसी में एक्सरसाइज करते हैं. सड़क पर दौड़ लगाते हैं और घर आकर रोज देसी जिम में पसीना बहाते हैं. हाल में सोशल मीडिया पर राजा यादव का रेस लगाते वीडियो खूब वायरल हुआ था. लोग इन्हें बिहारी टार्जन के नाम से भी जानते हैं.

Tarzan Boy Raja Yadav
राजा यादव (Raja Ydav Social media)

ओलंपिक में जाना सपना: राजा यादव का सपना है कि वे ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करें. राजा यादव कुश्ती और पहलवानी भी करते हैं. हर रोज 3000 पुश-अप्स और 20 किमी की दौर लगाते हैं. इसके अलावा कुश्ती की प्रैक्टिस करते हैं. पूरे दिन इनका यही रुटीन होता है.

Raja Ydav Social media
बाबा रामदेव के साथ राजा यादव (Baba Ramdev With Raja Yadav)

देसी फूड डायट में शामिल: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजा यादव ने बताया था कि उन्होंने खान-पान में सिर्फ देसी चीजों को शामिल किया. मां जो घर में बनाती है, उसी का सेवन करते हैं. घी, दूध, मक्खन, रोती, दाल सब्जी खाते हैं.

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर: बता दें कि राजा यादव अपने फिटनेस रुटीन को सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. इनके इंस्टग्राम पर 25 लाख, यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर है. इसके अलावे फेसबुक और X पर अपना एकाउंट बना रहे हैं जहां अपने रुटीन वीडियो को डालते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

  • मिलिए बिहार के 'उसैन बोल्ट' राजा यादव से, एक बार में करता है 3000 पुश-अप और 20KM दौड़
  • बिहार के बाहुबली! माड़-भात खाकर उठा लेते हैं 350 सीसी बुलेट बाइक, देखें VIDEO

पटना: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. बाबा इस वीडियो में राजा यादव के साथ दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. ये वही शख्स है, जिसे लोग 'बिहारी टार्जन' नाम से भी जानते हैं. चीते जैसी रफ्तार और फौलादी बदन से राज ने अपनी विशेष पहचान बनायी है. उनके फिटनेस के बाबा रामदेव भी फैन हो गए है. बाबा ने तो उनके साथ रेस भी लगाया.

रफ्तार के फैन बाबा रामदेव: दौड़ लगाने के बाद बाबा रामदेव खुद राजा यादव का परिचय भी कराते हैं. वे कहते हैं, 'आज हमारे साथ यूथ के सुपरस्टार हैं. इन्हें बिहारी टार्जन राजा यादव भी कहते हैं.' बाबा रामदेव कहते हैं कि राजा यादव रोज 20 से 25 किमी दौड़ते हैं और इनकी रफ्तार 40 से 42 किमी प्रति घंटे की होती है.

''इस एनर्जी के लिए रोज प्रैक्टिस करनी पड़ती है. दौड़ लगाओ, मल्लयुद्ध करो, योग करो और फिर अच्छा आहार लो. इन्होंने पहलवानी सीखी फिर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. इनके वीडियो खूब वायरल होते है, मोटरसाइकिल के साथ, गाड़ी के साथ.'' - बाबा रामदेव, योग गुरु

योग और आयुर्वेद पर चर्चा: इस दौरान राजा यादव के साथ बाबा रामदेव योग, खानपान और आयुर्वेद पर भी चर्चा करते दिखे. इस दौरान उन्होंने फिटनेस के भी टिप्स दिए. दोनों ने एक दूसरे के साथ पहलवानी भी की. साथ ही राजा यादव ने देश के युवाओं को फिट रहने की सलाह भी दी.

Baba Ramdev With Raja Yadav
बाबा रामदेव के साथ राजा यादव (Raja Ydav Social media)

''देसी खाना बहुत जरूरी है. फास्ट फूड इग्नोर करे. यह बीमारी का घर है. शुद्द घर का खाना खाइये. मैं भी 4-5 लीटर दूध पीता हूं. अपनी अपनी धरोहर पहलवानी को बचाने की कोशिश कर रहा हूं. कुछ लोग हमारे युवा को भटका रहे है." - राजा यादव

रामदेव की कार से रेस: बिहारी टार्जन राजा यादव ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें राजा यादव बाबा रामदेव के साथ रेस लगाने की तैयारी में हैं. बाबा रामदेव अपनी कार में सवार हैं. राजा यादव कार के साथ रेस लगा रहे हैं. इनकी रफ्तार इतनी है कि कार आगे नहीं निकल पायी. इसके बाद बाबा रामदेव के साथ भी दौड़ लगायी.

बगहा के रहने वाले हैं राजा यादव: बता दें कि राजा यादव मूल रूप से बिहार के बगहा के रहने वाले हैं. इनके पिता लालबाबू यादव और इनके दादा भी पहलवानी करते थे. पिता वेटलिफ्टिंग 68 किलो में तीन बार राष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं लेकिन बिहार सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा नहीं मिलने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया.

Tarzan Boy Raja Yadav
राजा यादव (Raja Ydav Social media)

जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनायी बॉडी: अब राजा यादव अपने पिता के सपना को पूरा कर रहे हैं. राजा यादव ने घर की झोपड़ी में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से जिमखाना बनाया और उसी में एक्सरसाइज करते हैं. सड़क पर दौड़ लगाते हैं और घर आकर रोज देसी जिम में पसीना बहाते हैं. हाल में सोशल मीडिया पर राजा यादव का रेस लगाते वीडियो खूब वायरल हुआ था. लोग इन्हें बिहारी टार्जन के नाम से भी जानते हैं.

Tarzan Boy Raja Yadav
राजा यादव (Raja Ydav Social media)

ओलंपिक में जाना सपना: राजा यादव का सपना है कि वे ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करें. राजा यादव कुश्ती और पहलवानी भी करते हैं. हर रोज 3000 पुश-अप्स और 20 किमी की दौर लगाते हैं. इसके अलावा कुश्ती की प्रैक्टिस करते हैं. पूरे दिन इनका यही रुटीन होता है.

Raja Ydav Social media
बाबा रामदेव के साथ राजा यादव (Baba Ramdev With Raja Yadav)

देसी फूड डायट में शामिल: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजा यादव ने बताया था कि उन्होंने खान-पान में सिर्फ देसी चीजों को शामिल किया. मां जो घर में बनाती है, उसी का सेवन करते हैं. घी, दूध, मक्खन, रोती, दाल सब्जी खाते हैं.

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर: बता दें कि राजा यादव अपने फिटनेस रुटीन को सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. इनके इंस्टग्राम पर 25 लाख, यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर है. इसके अलावे फेसबुक और X पर अपना एकाउंट बना रहे हैं जहां अपने रुटीन वीडियो को डालते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

  • मिलिए बिहार के 'उसैन बोल्ट' राजा यादव से, एक बार में करता है 3000 पुश-अप और 20KM दौड़
  • बिहार के बाहुबली! माड़-भात खाकर उठा लेते हैं 350 सीसी बुलेट बाइक, देखें VIDEO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.