पटनाः राजद ने जमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है, कल गुरुवार को देर शाम अर्चना रविदास राबड़ी देवी के आवास पहुंची, जहां उन्हें पार्टी का सिंबल दिया गया. आरजेडी से टिकट मिलने के बाद अर्चना ने दावा किया उनका काम बोलेगा. आरजेडी ने कल ही अपने तीन अन्य उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. जिसमें कुमार सर्वजीत, अभय कुशवाहा और श्रवण कुशवाहा शामिल हैं.
जमुई से राजद की उम्मीदवार अर्चना रविदासः जमुई सुरक्षित लोकसभा सीट से राजद की टिकट पर 2024 में अर्चना रविदास चुनावी मैदान में उतरेंगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी का सिंबल प्रदान कर दिया है. अर्चना रविदास पर राजद ने 2024 में भरोसा जताते हुए उनका टिकट दिया है. अब देखना होगा कि अर्चना रविदास पार्टी की उम्मीद पर कितना खरी उतरती हैं.
"मैं 2014 से जमुई के लोगों के साथ जुड़ी हुई हैं और मुझे उम्मीद है कि जमुई की जनता का स्नेहा हमें मिलेगा. कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे खिलाफ कौन चुनाव लड़ रहा है, जमुई की जनता के सुख-दुख में मैं हमेशा साथ रही हूं"- अर्चना रविदास, उम्मीदवार, जमुई लोकसभा सीट
पहले फेज में 4 लोकसभा क्षेत्र में मतदानः आपको बता दें कि पहले फेज के तहत 4 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने हैं, जहां राजद ने सबसे पहले अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. हालांकि महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है. पहले फेज में गया, जमुई औरंगाबाद और नवादा की सीट पर चुनाव होने हैं.
लालू यादव से मिले अखिलेश सिंहः राजद के इस तरह अपने उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की खबर के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कल ही लालू यादव से मुलाकात भी की. उसके बाद उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है. जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः RJD को शून्य से शिखर तक ले जाने की तेजस्वी के सामने चुनौती, क्या लालू के पुराने दौर को लौटा पाएंगे?