ETV Bharat / state

धमाके के बाद तीन मंजिला इमारत के फ्लैट के AC में लगी आग - Fire broke out in flat - FIRE BROKE OUT IN FLAT

चूरू के साहवा कस्बे में तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर तेज धमाके के साथ आवासीय फ्लैट में AC में विस्फोट के बाद आग लग गयी. हादसे के वक्त बैंक का शाखा प्रबंधक अंदर सो रहा था.

Fire broke out in flat
फ्लैट के AC में लगी आग (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 4:38 PM IST

Updated : May 24, 2024, 8:12 PM IST

तेज धमाके के साथ आवासीय फ्लैट के AC में विस्फोट (ETV Bharat Churu)

चूरू. तारानगर तहसील के साहवा कस्बे में तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर तेज धमाके के साथ आवासीय फ्लैट में AC में विस्फोट हुआ और आग लग गई. तीन मंजिला इमारत में हुए तेज धमाके से एक बारगी आस-पड़ोस के लोग सहम उठे. पड़ोसियों ने दमकल को सूचना दी. इसके साथ ही स्वयं के स्तर पर स्थानीय संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए. साहवा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में ऊपर जहां फ्लैट हैं. ग्राउंड फ्लोर पर बैंक और अन्य मार्केट है.

थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर AC में विस्फोट के बाद आग की सूचना पर एएसआई रामनारायण मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया तीन मंजिला इमारत ब्रह्माानंद दुदानी की है. एसी में विस्फोट के बाद लगी आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. हादसे में गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर मौके पर दमकल भी पहुंची. थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया प्रथम दृष्टया वोल्टेज कम ज्यादा होने के चलते एसी में धमाके के बाद आग लगी है. हालांकि अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई. रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: कुचामन सिटी में बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

तेज धमाके के साथ आवासीय फ्लैट के AC में विस्फोट (ETV Bharat Churu)

चूरू. तारानगर तहसील के साहवा कस्बे में तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर तेज धमाके के साथ आवासीय फ्लैट में AC में विस्फोट हुआ और आग लग गई. तीन मंजिला इमारत में हुए तेज धमाके से एक बारगी आस-पड़ोस के लोग सहम उठे. पड़ोसियों ने दमकल को सूचना दी. इसके साथ ही स्वयं के स्तर पर स्थानीय संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए. साहवा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में ऊपर जहां फ्लैट हैं. ग्राउंड फ्लोर पर बैंक और अन्य मार्केट है.

थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर AC में विस्फोट के बाद आग की सूचना पर एएसआई रामनारायण मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया तीन मंजिला इमारत ब्रह्माानंद दुदानी की है. एसी में विस्फोट के बाद लगी आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. हादसे में गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर मौके पर दमकल भी पहुंची. थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया प्रथम दृष्टया वोल्टेज कम ज्यादा होने के चलते एसी में धमाके के बाद आग लगी है. हालांकि अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई. रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: कुचामन सिटी में बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Last Updated : May 24, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.