अनूपगढ़. जिले की घड़साना मंडी में आज शुक्रवार को एक एडवोकेट ने आत्महत्या कर ली. एडवोकेट का शव उसके पोल्ट्री फार्म में मिला. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वह पिछले कई वर्षों से घड़साना में रहकर वकालत कर रहा था.
घड़साना पुलिस थाने के एएसआई भोलूराम ने बताया कि एडवोकेट आज सुबह अपने पोल्ट्री फार्म पर गया था, जहां उसने आत्महत्या कर ली. पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले लड़के के अनुसार आज सुबह वह जब वह पोल्ट्री फार्म पहुंचा तो देखा की सारे दरवाजे और खिड़किया बंद थी. उसे किसी अनहोनी की आंशका हुई तो उसने दरवाजे को जोर से धक्का दिया और जब वह अंदर गया तो एडवोकेट आत्महत्या की स्थिति में था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इसे भी पढ़ें : मकराना में संग्दिध परिस्थितियों में युवक की मौत, पत्नी ने हत्या का मामला कराया दर्ज
आसपास के लोगों ने बताया कि एडवोकेट पिछले कई सालों से घड़साना में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह कर वकालत कर रहा था. उनके परिवार के अन्य सदस्य गांव ढाबां में रहते हैं. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एडवोकेट के एक बेटा और एक बेटी है.
इसे भी पढ़ें : बेरोजगारी से परेशान शख्स जिंदगी से हारा, यूपी निवासी युवक ने बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर किया सुसाइड - Suicide At Bandikui Railway Station
इसे भी पढ़ें : कोटा में एक और सुसाइड, JEE की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने मौत को लगाया गले - Student suicide in Kota