ETV Bharat / state

मोतिहारी में बकाया रुपया मांगने गई महिला पर दबंगों ने किया एसिड से हमला - MOTIHARI ACID ATTACK

मोतिहारी में एकबार फिर दबंगों ने एक महिला पर तेजाब फेंककर जख्मी कर दिया है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मोतिहारी के संग्रामपुर थाना
मोतिहारी के संग्रामपुर थाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 8:24 AM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक महिला पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में महिला झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

मोतिहारी में महिला पर फेंका एसिड: बताया जाता है कि जमीन का बकाया रुपया मांगने पर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की फिर तेजाब से जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़ित महिला गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है.

बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने की मारपीट: दरअसल, पीड़ित महिला अपने मायका संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव की जमीन आरोपियों से बेची थी. जिसका तीन लाख रुपया बकाया था. पीड़िता ने बताया कि जमीन को बेचने के लिए गई थी, ताकि पति के आंखों का इलाज कराया जा सके. जमीन बेचने की जानकारी मिलने के बाद दबंगों ने जमीन खरीदने की बात कही. उसके बाद चार माह पूर्व उनको जमीन दे दी. जिसका तीन लाख रुपया उनलोगों के यहां बकाया रह गया. जिसे बार-बार मांगने पर वे लोग नहीं दे रहे थे.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: विगत 10 नवंबर को अपने पति के साथ पैसा मांगने गई तो उनलोगों ने पहले काफी मारपीट की. मंगलसूत्र तक छीन लिया. इसी दौरान उनलोगों ने मेरे पति को पकड़ लिया. जिन्हें बचाने गई तो तेजाब फेंक दिया. महिला के सीने पर तेजाब पड़ा है. इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी गई. चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना की पुष्टि अररेराज डीएसपी ने की है.

"घटना की जानकारी मिली है और पीड़िता ने थाना में आवेदन भी दिया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक महिला पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में महिला झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

मोतिहारी में महिला पर फेंका एसिड: बताया जाता है कि जमीन का बकाया रुपया मांगने पर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की फिर तेजाब से जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़ित महिला गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है.

बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने की मारपीट: दरअसल, पीड़ित महिला अपने मायका संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव की जमीन आरोपियों से बेची थी. जिसका तीन लाख रुपया बकाया था. पीड़िता ने बताया कि जमीन को बेचने के लिए गई थी, ताकि पति के आंखों का इलाज कराया जा सके. जमीन बेचने की जानकारी मिलने के बाद दबंगों ने जमीन खरीदने की बात कही. उसके बाद चार माह पूर्व उनको जमीन दे दी. जिसका तीन लाख रुपया उनलोगों के यहां बकाया रह गया. जिसे बार-बार मांगने पर वे लोग नहीं दे रहे थे.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: विगत 10 नवंबर को अपने पति के साथ पैसा मांगने गई तो उनलोगों ने पहले काफी मारपीट की. मंगलसूत्र तक छीन लिया. इसी दौरान उनलोगों ने मेरे पति को पकड़ लिया. जिन्हें बचाने गई तो तेजाब फेंक दिया. महिला के सीने पर तेजाब पड़ा है. इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी गई. चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना की पुष्टि अररेराज डीएसपी ने की है.

"घटना की जानकारी मिली है और पीड़िता ने थाना में आवेदन भी दिया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी

ये भी पढ़ें

आरा में एसिड अटैक, आभूषण को लेकर दो पक्षों में विवाद, चार झुलसे

बेतिया में दबंगों ने मां-बेटी पर फेंका तेजाब, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम - Acid Attack In Bettiah

वर्ष 2022 में महिलाओं के खिलाफ तेजाब हमलों में बेंगलुरु शीर्ष पर : NCRB की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.