ETV Bharat / state

हद हो गई....पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद, शामिल प्रदर्शनकारियों को पता नहीं क्यों हो रहा प्रदर्शन? - BIHAR BANDH PROTEST

पप्पू यादव ने BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद बुलाया. प्रदर्शन में शामिल युवकों को पता नहीं बंद क्यों बुलाया गया?.

Etv Bharaपप्पू यादव का बिहार बंद t
पप्पू यादव का बिहार बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2025, 9:21 PM IST

पटना: बिहार में BPSC एग्जाम बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पटना में रविवार को सांसद पप्पू यादव की तरफ से बिहार बंद बुलाया गया था. सांसद पप्पू यादव खुद पटना की सड़कों पर बंद कराने के लिए उतरे. उनके साथ सैकड़ों समर्थक सड़क पर बंद कराते नजर आए. लेकिन इसी में कई युवा ऐसे रहे जिन्हें यह तक नहीं पता था कि आखिर बिहार बंद क्यों बुलाया गया है?.

प्रदर्शन में शामिल युवक को पता नहीं क्यों हो रहा प्रदर्शन: प्रदर्शन कर रहे थे युवक चंदन कुमार ने कहा कि वह बिहार के महुआ में रहते हैं. आठवीं तक पढ़ाई किए हैं और उसके बाद अब ड्राइवरी का काम कर रहे हैं. इसके अलावा बैंड बाजा में भी वह काम कर रहे हैं. आज वह यहां पर सड़क जाम करने के लिए आए हुए हैं क्योंकि उन्हें लोगों ने सड़क जाम करने के लिए बुलाया हुआ है. चंदन ने कहा कि किस लिए यहां पर सड़क जाम करने के लिए बुलाया गया है इस बात की भी उन्हें जानकारी नहीं है.

बिहार बंद (ETV Bharat)

'धनबाद में पड़ा था बीपीएससी सेंटर': डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे छात्र कृष ने कहा कि बीपीएससी री एग्जाम की डिमांड को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा कैंसिल होकर दोबारा से आयोजित की जाए. कृष ने बताया कि उनका सेंटर धनबाद में पड़ा हुआ था. उसने दो बार इस बात पर जोर देकर कहा कि केंद्र धनबाद में पड़ा हुआ था. जबकि वास्तव में बीपीएससी की परीक्षा बिहार के शहर के विभिन्न केंद्रों पर ही आयोजित की गई थी और झारखंड की किसी शहर में केंद्र होने का कोई प्रश्न ही नहीं है.

बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी
बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी (ETV Bharat)

सरकार पर भरोसा नहीं इसलिए प्रदर्शन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादास्पद पोस्टर लिए प्रदर्शन में घूम रहे रमेश राम ने कहा कि री एग्जाम की मांग को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी कि अभ्यर्थी कुछ डिमांड कर रहे हैं तो उस डिमांड को सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर उन्हें कोई भरोसा नहीं है. नीतीश कुमार जब मन तब पलटी मार देते हैं और कभी कहते हैं राजद और अच्छा है तो कभी करते हैं भाजपा अच्छा है. सरकार के किसी बात पर उन्हें भरोसा नहीं है इसीलिए वह प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी
बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी (ETV Bharat)

रीएग्जामिनेशन की तख्ती लेकर दिखे: प्रदर्शन में पप्पू यादव के पीछे-पीछे चल रहे युवक मिट्ठू कुमार ने कहा कि "वह आज रैली में आए हुए हैं क्योंकि बीपीएससी की परीक्षा रद्द हो गई है. वह खेती किसानी और पढ़ाई करते हैं." बैकुंठपुर से आए छात्र करण कुमार हाथों में रीएग्जामिनेशन का तख्ती लेकर पप्पू यादव के साथ-साथ घूमते नजर आए. जब उनसे पूछा गया कि यहां क्या करने आए हुए हैं तो कहा कि अन्याय लेने के लिए आए हुए हैं. जब पूछा गया कि न्याय चाहिए या अन्याय तो कहा कि हमें अन्याय चाहिए और इसी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार बंद का मिलाजुला असर, सड़क पर उतरे बंद समर्थक, आगजनी और बवाल

पटना: बिहार में BPSC एग्जाम बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पटना में रविवार को सांसद पप्पू यादव की तरफ से बिहार बंद बुलाया गया था. सांसद पप्पू यादव खुद पटना की सड़कों पर बंद कराने के लिए उतरे. उनके साथ सैकड़ों समर्थक सड़क पर बंद कराते नजर आए. लेकिन इसी में कई युवा ऐसे रहे जिन्हें यह तक नहीं पता था कि आखिर बिहार बंद क्यों बुलाया गया है?.

प्रदर्शन में शामिल युवक को पता नहीं क्यों हो रहा प्रदर्शन: प्रदर्शन कर रहे थे युवक चंदन कुमार ने कहा कि वह बिहार के महुआ में रहते हैं. आठवीं तक पढ़ाई किए हैं और उसके बाद अब ड्राइवरी का काम कर रहे हैं. इसके अलावा बैंड बाजा में भी वह काम कर रहे हैं. आज वह यहां पर सड़क जाम करने के लिए आए हुए हैं क्योंकि उन्हें लोगों ने सड़क जाम करने के लिए बुलाया हुआ है. चंदन ने कहा कि किस लिए यहां पर सड़क जाम करने के लिए बुलाया गया है इस बात की भी उन्हें जानकारी नहीं है.

बिहार बंद (ETV Bharat)

'धनबाद में पड़ा था बीपीएससी सेंटर': डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे छात्र कृष ने कहा कि बीपीएससी री एग्जाम की डिमांड को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा कैंसिल होकर दोबारा से आयोजित की जाए. कृष ने बताया कि उनका सेंटर धनबाद में पड़ा हुआ था. उसने दो बार इस बात पर जोर देकर कहा कि केंद्र धनबाद में पड़ा हुआ था. जबकि वास्तव में बीपीएससी की परीक्षा बिहार के शहर के विभिन्न केंद्रों पर ही आयोजित की गई थी और झारखंड की किसी शहर में केंद्र होने का कोई प्रश्न ही नहीं है.

बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी
बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी (ETV Bharat)

सरकार पर भरोसा नहीं इसलिए प्रदर्शन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादास्पद पोस्टर लिए प्रदर्शन में घूम रहे रमेश राम ने कहा कि री एग्जाम की मांग को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी कि अभ्यर्थी कुछ डिमांड कर रहे हैं तो उस डिमांड को सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर उन्हें कोई भरोसा नहीं है. नीतीश कुमार जब मन तब पलटी मार देते हैं और कभी कहते हैं राजद और अच्छा है तो कभी करते हैं भाजपा अच्छा है. सरकार के किसी बात पर उन्हें भरोसा नहीं है इसीलिए वह प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी
बिहार बंद शामिल प्रदर्शनकारी (ETV Bharat)

रीएग्जामिनेशन की तख्ती लेकर दिखे: प्रदर्शन में पप्पू यादव के पीछे-पीछे चल रहे युवक मिट्ठू कुमार ने कहा कि "वह आज रैली में आए हुए हैं क्योंकि बीपीएससी की परीक्षा रद्द हो गई है. वह खेती किसानी और पढ़ाई करते हैं." बैकुंठपुर से आए छात्र करण कुमार हाथों में रीएग्जामिनेशन का तख्ती लेकर पप्पू यादव के साथ-साथ घूमते नजर आए. जब उनसे पूछा गया कि यहां क्या करने आए हुए हैं तो कहा कि अन्याय लेने के लिए आए हुए हैं. जब पूछा गया कि न्याय चाहिए या अन्याय तो कहा कि हमें अन्याय चाहिए और इसी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार बंद का मिलाजुला असर, सड़क पर उतरे बंद समर्थक, आगजनी और बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.