सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में एक महिला की संदिग्ध हालत में हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार महिला के बच्चे जब स्कूल से घर लौटे तो उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. बच्चों ने सामने देखा की उनकी मां नग्न हालत में खून से लथपथ पड़ी है. जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है.
सोलन शहर के वार्ड नंबर 13 क्लीन में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर जांच किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जब महिला के बच्चे स्कूल से करीब 3:30 बजे घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि उनकी मां संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ गिरी पड़ी है. इसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक और अन्य लोगों को दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
मृतक महिला झारखंड की रहने वाली थी. वहीं, उसका पति मुकेश पानीपत का रहने वाला है, जो पेशे से मिस्त्री का काम करता है. आज भी उसका पति रोजाना की तरह काम करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था. मकान मालिक ने घटना की सूचना मृतका के पति को दी. बताया जा रहा है कि मौके पर महिला का शरीर नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला है, पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने कहा, "पुलिस को करीब 4 बजे सूचना मिली कि वार्ड नंबर 13 क्लीन में एक महिला की हत्या हुई है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर संदिग्ध अवस्था में महिला का शरीर पाया गया. इस हत्याकांड में कोई भी साक्ष्य न छूटे इसके लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस गहनता से मामले में जांच कर रही है".
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह करीब 3:30 बजे अपने घरों पर मौजूद थे. इस दौरान जैसे ही मृतक महिला के बच्चे स्कूल से अपने घर पहुंचे तो एकदम से चीख पुकार होने लगी. जब यह लोग बाहर आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में महिला का शव खून से लथपथ में पड़ा है, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
बता दें कि महिला अपने परिवार के साथ शहर में रहती थी. उसका पति पेशे से मिस्त्री है. महिला के तीन बेटे और एक बेटी है. शहर के बीचों-बीच इस तरह की घटना सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: शिमला आत्महत्या मामला: छात्रा के बैग से मिला सुसाइड नोट, लिखा "Can I die..."