सवाई माधोपुर: जयपुर जिले के सांगानेर क्षेत्र से सवाई माधोपुर के रणथंभौर गणेशजी के दर्शन के लिए आये पदयात्रियों में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग बनास नदी में बह गया. चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्री को नदी में तलाश किया. बुजुर्ग के शव को सिविल डिफेंस और एनडीआरफ की टीम ने सघन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला. टीम ने बुजुर्ग के शव को चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने शव को बरवाड़ा अस्पताल में रखवाया है, जहां पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र के कुछ गांवों के 80 यात्री रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश दर्शन के लिए पैदल यात्रा में सवाई माधोपुर जा रहे थे. सभी पैदल यात्री भगवान गणेश के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे. इसी दौरान चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र से होकर बहने वाली बनास नदी को पार करते समय देवली डिडायच रपट पर एक महिला यात्री और उसके साथ चल रहा बुजुर्ग यात्री छोटेलाल उर्फ गोविंदराम शर्मा गिर गए. दोनों तेज बहाव में फिसल कर बनास नदी में गिर गए.
पढ़ें: बजरी भरने गए युवक का 40 घंटे बाद मिला शव, बनास में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बह गया था
बुजुर्ग महिला ग्यारसी देवी और छोटेलाल उर्फ गोविंद राम शर्मा के बनास में गिरने की जानकारी के साथ ही यात्रा में उनके साथ पैदल चल रहे अन्य यात्रियों ने महिला ग्यारसी देवी को तो बचा लिया, लेकिन बुजुर्ग बह गया. बुजुर्ग छोटेलाल उर्फ गोविंद राम शर्मा सांगानेर के तेजावाला का निवासी था. घटना की सूचना पर मौके पर चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे और सवाई माधोपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई.