चूरू: सादुलपुर थाना इलाके के सूरतपुरा गांव में आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने से गुस्साए ससुराल वालों ने पहले विवाहिता से मारपीट की और उसके बाद कुंड में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकलवाया. पुलिस ने सास-ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सादुलपुर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिया ने बताया कि मृतका की छोटी बहन सूरतपुरा निवासी सुनीता पत्नी कुलदीप जाट ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसंबर 2022 को उसकी और उसकी बड़ी बहन मोनिका की शादी क्रमश: कुलदीप व संदीप पुत्र रामेश्वर जाट निवासी सूरतपुरा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने तथा उनकी इच्छा के अनुसार नगद राशि नहीं देने की शिकायत करते रहते थे और आए दिन मारपीट करते रहते थे.
पढ़ें: मौत के दो दिन बाद परिजनों ने लिया युवती का शव, लगाया दुष्कर्म व हत्या का आरोप
इस बीच दोनों बहनों के संतान हुई तब भी ससुराल के लोग मोटरसाइकिल और सोने के गहने व नगद राशि देने की मांग करने लगे. पिता की हैसियत नहीं होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी. इसके कारण सास ससुर उनके साथ मारपीट करने लगे. इस बीच गत 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे वह तथा उसकी बहन मोनिका घरेलू काम कर रही थी. इस बीच उसके ससुर और सास ने फिर दहेज की मांग की. हमने मना किया तो उन्होंने हमारे पतियों को फोन कर हमारी शिकायत की. बाद में सास और ससुर ने हम दोनों बहनों को जान से मारने की बात कही. दोनों के साथ मारपीट करने लगे.
कुंड में डाल कर गेट बंद कर दिया: पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में छोटी बहन ने बताया कि जब दोनों बहनों के साथ मारपीट होने लगी तो उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया, लेकिन सास और ससुर ने उसकी बहन मोनिका को पकड़ लिया और घसीटकर कर पानी के कुंड में डाल दिया और ऊपर से उसका गेट बंद कर दिया. यह बात छोटी बहन सुनीता ने अपने चाचा करण सिंह को फोन पर बताई. एक घंटे बाद उसके चाचा परिवार सहित मौके पर आए, तब उसने कमरा अंदर से खोला और कुंड पर जाकर बहन को संभाला तो उसकी बहन मोनिका को बाहर चारपाई पर लेटा हुआ पाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
थाना अधिकारी ने बताया कि सुनीता ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी बहन मोनिका को उसके साथ ससुर और सास ने पति कुलदीप व संदीप के कहने पर दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर कुंड में डालकर हत्या कर दी तथा उसे भी चोट पहुंचाई. पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.