ETV Bharat / state

SMS में दिखा श्वान के मुंह में इंसानी हाथ, पुलिस ने खोला पूरा राज - Human Hand In Dog Mouth - HUMAN HAND IN DOG MOUTH

Human Hand In Dog Mouth, राजधानी जयपुर स्थित सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात को एक श्वान इंसानी हाथ अपने मुंह में लेकर घूमता नजर आया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Human Hand In Dog Mouth
SMS में दिखा श्वान के मुंह में इंसानी हाथ (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 5:01 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात को एक श्वान इंसानी हाथ अपने मुंह में लेकर घूमता नजर आया. असल में अस्पताल के गार्ड ने श्वान को मुंह में इंसानी हाथ लेकर घूमते देखा. उसके बाद गार्ड ने तुरंत मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि 18 जून को थानागाजी में एक युवक का हाथ थ्रेशर में फंसने से कट गया था. उसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

मरीज के परिजन पहले मरीज को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे, लेकिन वहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के परिजन मरीज का कटा हुआ हाथ लेकर आए थे, लेकिन समय अधिक हो जाने के कारण हाथ को प्रत्यारोपित नहीं किया जा सका. उसके बाद परिजनों ने कटे हाथ को अस्पताल के बाहर डस्टबिन में डाल दिया था.

इसे भी पढ़ें - जब 'राणा' के इलाके में दाखिल हुआ श्वान, देखिए वीडियो - Jhalana Leopard Park

पुलिस ने खोला हाथ का राज : एसएमएस थाना के इंचार्ज सुधीर उपाधाय ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद 5 जवानों की टीम गठित की गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. वहीं, 10 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद हाथ का राज खुला. दरअसल, अस्पताल में एक गार्ड रूटीन चेकअप के दौरान बाहर की ओर गश्त लगा रहा था. तभी उसने देखा कि एक आवारा श्वान मुंह में कोई वस्तु लेकर सड़कों पर घूम रहा है. करीब जाकर देखा तो वो वस्तु कोई और नहीं, बल्कि इंसान का हाथ था. इस दृश्य को देखकर गार्ड घबरा गया और उसने तुरंत पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी.

जयपुर. जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात को एक श्वान इंसानी हाथ अपने मुंह में लेकर घूमता नजर आया. असल में अस्पताल के गार्ड ने श्वान को मुंह में इंसानी हाथ लेकर घूमते देखा. उसके बाद गार्ड ने तुरंत मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि 18 जून को थानागाजी में एक युवक का हाथ थ्रेशर में फंसने से कट गया था. उसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

मरीज के परिजन पहले मरीज को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे, लेकिन वहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के परिजन मरीज का कटा हुआ हाथ लेकर आए थे, लेकिन समय अधिक हो जाने के कारण हाथ को प्रत्यारोपित नहीं किया जा सका. उसके बाद परिजनों ने कटे हाथ को अस्पताल के बाहर डस्टबिन में डाल दिया था.

इसे भी पढ़ें - जब 'राणा' के इलाके में दाखिल हुआ श्वान, देखिए वीडियो - Jhalana Leopard Park

पुलिस ने खोला हाथ का राज : एसएमएस थाना के इंचार्ज सुधीर उपाधाय ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद 5 जवानों की टीम गठित की गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. वहीं, 10 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद हाथ का राज खुला. दरअसल, अस्पताल में एक गार्ड रूटीन चेकअप के दौरान बाहर की ओर गश्त लगा रहा था. तभी उसने देखा कि एक आवारा श्वान मुंह में कोई वस्तु लेकर सड़कों पर घूम रहा है. करीब जाकर देखा तो वो वस्तु कोई और नहीं, बल्कि इंसान का हाथ था. इस दृश्य को देखकर गार्ड घबरा गया और उसने तुरंत पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.