ETV Bharat / state

गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव: महिलाओं और बालिकाओं की भागीदारी से सजी कलश यात्रा - GAYATRI MAHA YAGYA IN BARMER

बाड़मेर में रविवार को अखिल भारतीय गायत्री परिवार की ओर से 108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई.

Sanskar Mahotsav in Barmer
108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 6:17 PM IST

बाड़मेर: पर्यावरण संरक्षण व वैचारिक शुद्धता को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 27 वर्ष बाद अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. आदर्श स्टेडियम में विधिवत रूप से कलश की स्थापना की गई. कलश यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा (ETV Bharat Barmer)

रविवार को 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया. शहर के हाई स्कूल से बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमा देवी और ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रमुख बहन बबीता ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. विधिवत रूप से हाई स्कूल स्टेशन रोड से कलश यात्रा प्रारंभ होकर बाबा रामदेव मंदिर, माहेश्वरी भवन से होते हुए स्टेशन रोड पहुंची. जहां से अहिंसा सर्किल होकर नेहरू नगर ओवरब्रिज के ऊपर होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची. यहां पर विधिवत रूप से आरती के बाद कलश स्थापित किए गए. कलश यात्रा का जगह-जगह पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

पढ़ें: हाथों में मशाल थामे सैकड़ों लोगों ने शहर में निकाला जुलूस, गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का किया आह्वान

गायत्री परिवार के लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का शुभारंभ आज हाई स्कूल स्टेशन रोड से महिलाओं व बालिकाओं की ओर से मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ है. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में 23 से 25 दिसंबर तक सुबह 6:30 बजे से प्रज्ञा योग एवं ध्यान साधना से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. वहीं, सोमवार से पूजन व आहुतियों का क्रम शुरू होगा.

बाड़मेर: पर्यावरण संरक्षण व वैचारिक शुद्धता को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 27 वर्ष बाद अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. आदर्श स्टेडियम में विधिवत रूप से कलश की स्थापना की गई. कलश यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा (ETV Bharat Barmer)

रविवार को 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया. शहर के हाई स्कूल से बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमा देवी और ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रमुख बहन बबीता ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. विधिवत रूप से हाई स्कूल स्टेशन रोड से कलश यात्रा प्रारंभ होकर बाबा रामदेव मंदिर, माहेश्वरी भवन से होते हुए स्टेशन रोड पहुंची. जहां से अहिंसा सर्किल होकर नेहरू नगर ओवरब्रिज के ऊपर होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची. यहां पर विधिवत रूप से आरती के बाद कलश स्थापित किए गए. कलश यात्रा का जगह-जगह पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

पढ़ें: हाथों में मशाल थामे सैकड़ों लोगों ने शहर में निकाला जुलूस, गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का किया आह्वान

गायत्री परिवार के लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का शुभारंभ आज हाई स्कूल स्टेशन रोड से महिलाओं व बालिकाओं की ओर से मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ है. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में 23 से 25 दिसंबर तक सुबह 6:30 बजे से प्रज्ञा योग एवं ध्यान साधना से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. वहीं, सोमवार से पूजन व आहुतियों का क्रम शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.