ETV Bharat / state

गोपालगंज में 8 साल की मासूम जिंदा जली, झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से 2 झुलसे - गोपालगंज में जिंदा जला मासूम

Fire In Gopalganj: गोपालगंज में एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. इस हादसे में 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है. अगलगी के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 8:13 PM IST

गोपालगंज: बिहार में अगलगी के कारण दो बड़े हादसे हुए है. एक तरफ जहां पूर्णिया जिले में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. तो वहीं, गोपालगंज जिले में एक झोपड़ीनुमा घर आग की चपेट में आ गया. इस हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम जिंदा जल गया. जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए है.

झोपड़ीनुमा घर में लगीआग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कटेया वार्ड नंबर 10 में देर रात एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना में तीन लोग झुलस गए जिसमें एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान उपेंद्र राम की बेटी काजल कुमारी के रूप में की गई. वहीं, झुलसे लोगों मे उपेंद्र राम की पत्नी ललिता देवी, मासूम गोलू कुमार और आरूषी कुमारी शामिल है.

मां-पिता के साथ सो रही थी बच्ची: स्थानीय लोगों ने बताया कि उपेंद्र राम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोए हुए थे. इसी बीच अचानक घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरे घर को चपेट में ले लिया. जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक घर में मौजूद चारों लोग झुलस गए.

घर में रखा सारा सामान जलकर राख: वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी पीड़ितों को गोरखपुर रेफर कर दिया. आग लगने की वजह से पीड़ित परिवार के घर में रखे रूपए, कपड़े, गहने समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही कटेया के बीडीओ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद करने का आश्वासन दिया गया है.

"रात के समय उपेंद्र राम और उसका पूरा परिवार आग सेकने के बाद सोने चला गया था. इसी बीच एक कुत्ता घर में घुस आया. शायद उसने ही लकड़ी में लात मार दी. जिसके बाद आग पूरे घर में फैल गया." - विरेंद्र कुमार, परिजन

इसे भी पढ़े- नालंदा में दो हाइवा की टक्कर, 20 फीट खाई में गिरा दोनों वाहन, आग से जिंदा जला चालक

गोपालगंज: बिहार में अगलगी के कारण दो बड़े हादसे हुए है. एक तरफ जहां पूर्णिया जिले में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. तो वहीं, गोपालगंज जिले में एक झोपड़ीनुमा घर आग की चपेट में आ गया. इस हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम जिंदा जल गया. जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए है.

झोपड़ीनुमा घर में लगीआग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कटेया वार्ड नंबर 10 में देर रात एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना में तीन लोग झुलस गए जिसमें एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान उपेंद्र राम की बेटी काजल कुमारी के रूप में की गई. वहीं, झुलसे लोगों मे उपेंद्र राम की पत्नी ललिता देवी, मासूम गोलू कुमार और आरूषी कुमारी शामिल है.

मां-पिता के साथ सो रही थी बच्ची: स्थानीय लोगों ने बताया कि उपेंद्र राम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोए हुए थे. इसी बीच अचानक घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरे घर को चपेट में ले लिया. जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक घर में मौजूद चारों लोग झुलस गए.

घर में रखा सारा सामान जलकर राख: वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी पीड़ितों को गोरखपुर रेफर कर दिया. आग लगने की वजह से पीड़ित परिवार के घर में रखे रूपए, कपड़े, गहने समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही कटेया के बीडीओ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद करने का आश्वासन दिया गया है.

"रात के समय उपेंद्र राम और उसका पूरा परिवार आग सेकने के बाद सोने चला गया था. इसी बीच एक कुत्ता घर में घुस आया. शायद उसने ही लकड़ी में लात मार दी. जिसके बाद आग पूरे घर में फैल गया." - विरेंद्र कुमार, परिजन

इसे भी पढ़े- नालंदा में दो हाइवा की टक्कर, 20 फीट खाई में गिरा दोनों वाहन, आग से जिंदा जला चालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.