जयपुर: राजधानी की सदर थाना पुलिस ने वाहनों में तोड़फोड़ करने और गाड़ी जलाकर दहशत फैलाने के मामले में 7 बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चार वाहन, पाइप और सरिया जब्त किए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करके बाजार में जुलूस निकाला गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए. पुलिस ने आरोपी राहुल नंदा, इमरान, आफताब, फरमान, शोएब, सोहिल और अब्दुल वहीद को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि हसनपुरा इलाके में पिछले दिनों रात के समय कुछ लोगों ने कॉलोनी में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में मोहम्मद शरीफ कुरैशी और रूपेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात के समय खड़े करीब 15 से 20 मोटरसाइकिल, स्कूटी ऑटो रिक्शा और कारों में लाठी, पाइप, सरियों से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. दो वाहनों में से दस्तावेज और रुपयों की चोरी कर ली गई. एक कार को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया.
पढ़ें: दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, अब तक 18 पकड़े जा चुके
पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर 2024 को वसीम नाम के बदमाश की कार में शास्त्री नगर इलाके में आग लगा दी गई थी. इसके बाद सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अकरम और कुलदीप गहलोत, हनी टाइगर और उनके साथियों ने हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के जवाहर नगर इलाके में स्थित घर पर 29 नवंबर को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले का मुकदमा जवाहर नगर थाने में दर्ज किया गया था. फायरिंग के मामले में सदर थाने का बदमाश भी नामजद था.
बदला लेने के लिए की थी वारदात: हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा और उसके साथी वसीम अहमद ने दोनों घटनाओं का बदला लेने के लिए प्रतिक्रिया स्वरूप अन्य बदमाशों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. अकरम ने हसनपुरा स्थित घर पर हमला करने की योजना बनाई. योजना के तहत अन्य साथियों को शामिल करके लाठी, पाइप और सरियों से लेस होकर वाहनों में तोड़फोड़ की गई. दो वाहनों से दस्तावेज और अन्य सामान भी चोरी कर लिया. बदमाश फरमान ने भी अपनी पुरानी रंजिश के चलते मोहम्मद शरीफ के घर के अंदर और आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. जाते समय एक कार में आग लगा दी थी.
सात बदमाश गिरफ्तार: घटना से हसनपुरा इलाके में स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी राहुल नंदा, इमरान, आफताब, फरमान, शोएब, सोहिल और अब्दुल वहीद को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को गिरफ्तार करके सोमवार को पुलिस ने हसनपुरा इलाके में जुलूस निकाला. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए.